Vijay Campaign:चुनावी रैली में 36 की मौत, 58 घायल ,विजय की सभा में भगदड़, रिटायर हाई कोर्ट जज की अध्यक्षता में आयोग का गठन
विजय की सभा में अचानक भगदड़ मच गई, जिसमें अब तक 36 लोगों के मारे जाने और 58 से ज़्यादा के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना मिली है।...
Vijay Campaign: फेमस अभिनेता और तमिलगा वेत्री कझगम के अध्यक्ष विजय की सभा में अचानक भगदड़ मच गई, जिसमें अब तक 36 लोगों के मारे जाने और 58 से ज़्यादा के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना मिली है।तमिलनाडु के करूर जिले में शनिवार को एक राजनीतिक रैली मानव त्रासदी में बदल गई।
घटना विजय की चुनावी प्रचार यात्रा के दौरान हुई। जैसे ही सभा शुरू हुई, एक महिला बेहोश हुई और उसके बाद एक के बाद एक 30 से अधिक लोग गिर पड़े। भीड़ की अराजकता के कारण भगदड़ ने भयावह रूप ले लिया। घायल लोगों को तुरंत एम्बुलेंस से करूर सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उनका गहन उपचार जारी है।
मुख्यमंत्री एमके स्टालिन तुरंत करूर पहुंचे और सभी अस्पतालों को तैयार रहने के आदेश दिए। उन्होंने मृतक परिवारों को 10-10 लाख रुपये और अस्पताल में इलाजरत प्रत्येक घायल को 1-1 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की। इसके साथ ही हाई कोर्ट की रिटायर जज अरुणा जगदीशन की अध्यक्षता में एक सदस्यीय जांच आयोग का गठन किया गया, जो इस घटना की पूरी तहकीकात कर सरकार को रिपोर्ट सौंपेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और गृह मंत्री अमित शाह ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि उनकी संवेदनाएं मृतक परिवारों के साथ हैं और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करते हैं।
टीवीके अध्यक्ष विजय ने भी करूर में हुई घटना पर अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि उनका दिल टूट गया है और वे अस्पताल में इलाज करा रहे लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। पूर्व मंत्री सेंथिल बालाजी ने भी करूर अस्पताल का दौरा कर घायल पीड़ितों से मुलाकात की और डॉक्टरों को मदद के लिए बुलाया।
यह हादसा 2026 के तमिलनाडु विधानसभा चुनाव से पहले हुई चुनावी रैली के दौरान हुआ। रैली में भारी भीड़ के कारण भगदड़ ने भयावह रूप ले लिया, जिससे चुनावी अभियान भी दुखद मानव त्रासदी में बदल गया। प्रशासन ने मृतकों और घायलों की देखभाल में पूरी सक्रियता दिखाई और घटनास्थल पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस उपाय किए गए।