Railway news – रेलवे ने लोको पायलटों को बड़ी मुश्किल को कर दिया खत्म, अब इंजन में ही होगी यह सुविधा

Railway news - रेलवे ने लोको पायलटों के यूरिनल के लिए बड़ी समस्या को खत्म कर दिया है। अब लोको पायलटों को यूरिनल के लिए इंजन से उतरने की जरुरत नहीं होगी।

Railway news – रेलवे ने लोको पायलटों को बड़ी मुश्किल को कर दिया खत्म, अब इंजन में ही होगी यह सुविधा

New Delhi - ट्रेनों में लोको पायलटों की बड़ी समस्या को रेलवे ने खत्म कर दिया है। अब लोको पायलटों को   यूरिनल के लिए ट्रेन से उतरने की आवश्यकता नहीं होगी। रेलवे ने इलेक्ट्रिक इंजनों में वाटरलेस यूरिनल लगाने का फैसला लिया है। कुछ इंजनों में यह सुविधा उपलब्ध भी करा दी गई है। रेलवे का मानना है कि संचालन में निरंतरता भी बनी रहेगी और समय का पालन भी होगा।

डीडीयू के कुछ इंजनों में शुरू हुई सुविधा

रेलवे बोर्ड और आरडीएसओ के निर्देश पर शुरू हुई यह सुविधा फिलहाल तेजी से बढ़ रही है। अप्रैल 2025 से अब तक डीडीयू के 18 इंजनों में वाटरलेस यूरिनल लग चुके हैं। अगले चरण में सभी WAG-9 (थ्री फेस लोको) इंजनों में इसे अनिवार्य किया जाएगा। 

डीडीयू मंडल देश के सबसे व्यस्त रेल मंडलों में से एक है। यहां से हर दिन औसतन 200 से ज्यादा मालगाड़ियां (गुड्स ट्रेन) अप और डाउन करती हैं। ऐसे में लोको पायलटों के लिए इंजन से उतरकर स्टेशन या यार्ड में सुविधा ढूंढना हमेशा चुनौती रहा है। 

महिला लोको पायलटों को सबसे ज्यादा राहत

इस सुविधा का सबसे अधिक फायदा महिला लोको पायलटों को मिलेगा। जिन्हे यूरिनल के इंजन से उतर किसी स्टेशन पर ही जान पड़ता था।डीडीयू मंडल में अब महिला लोको पायलटों की संख्या भी बढ़ रही है। नई व्यवस्था से उनके लिए भी सम्मानजनक और सुरक्षित कार्य माहौल तैयार हुआ है।

 नियमों के अनुसार कोई भी लोको पायलट इंजन को छोड़ कर यूरिन पास करने लिए नहीं जा सकते हैं। ऑपरेशन ड्यूटी के दौरान ऐसा करना लापरवाही व अनुशासनहीनता माना जाता है। लेकिन नई व्यवस्था ने इस समस्या का स्थायी समाधान लोको पायलट को दिया है। 

 वाटरलेस यूरिनल में कई सुविधाएं

यह यूनिट पूरी तरह PIR सेंसर बेस्ड है। यानी मानव गतिविधि होते ही यह सक्रिय होता है। यूनिट में कई आधुनिक सुविधाएं दी गई हैं।

सैनिटाइजर डिस्पेंसर

परफ्यूम स्प्रे

UV एलईडी लाइट

एग्जॉस्ट फैन

ऑटोमैटिक डोर विद स्पीड कंट्रोल

खास बात यह है कि इंजन जब तक पूरी तरह रुका न हो, यूनिट का दरवाजा नहीं खुलेगा। चलती ट्रेन में सुरक्षा के लिहाज से यह लॉक रहेगा।



Editor's Picks