UP Foundation Day: लखनऊ में कल उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस को लेकर कार्यक्रम का होगा आयोजन, उपराष्ट्रपति सहित कई गणमान्य लोग होने शामिल

UP Foundation Day: कल यानी 24 जनवरी को यूपी का स्थापना दिवस मनाया जाएगा। इसको लेकर आज मंत्री जयवीर सिंह ने लखनऊ के लोकभवन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कार्यक्रम से जुड़ी अहम जानकारी दी।

Uttar Pradesh foundation day
Uttar Pradesh foundation day- फोटो : social media

UP Foundation Day:   उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने लखनऊ के लोकभवन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस मौके पर संस्कृति और पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम समेत कई अधिकारी मौजूद रहे। मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि 23 जनवरी गर्व का दिन है। यह महान क्रांतिकारी सुभाष चंद्र बोस की जयंती का दिन है और उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस की पूर्व संध्या भी। यह हमारी सांस्कृतिक धरोहर, उपलब्धियों और राज्य की प्रगति का सम्मान करने का अवसर है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश ने वर्षों की मेहनत और संघर्ष के बाद राम मंदिर और महाकुंभ जैसे ऐतिहासिक क्षण देखे हैं।

उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के मुख्य कार्यक्रम लखनऊ के अवध शिल्प ग्राम, प्रयागराज महाकुंभ और नोएडा शिल्प ग्राम सहित सभी जिला मुख्यालयों में आयोजित किए जाएंगे। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेशवासियों को अपने शुभाशीर्वचन देंगे। मंत्री ने बताया कि 24 जनवरी 1950 को उत्तर प्रदेश का नामकरण हुआ था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में 2018 से स्थापना दिवस को भव्यता से मनाया जा रहा है। इस बार की थीम है 'विकास और विरासत: प्रगति पथ पर उत्तर प्रदेश'।

तीन दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रदर्शनियां, रोड शो, संगोष्ठियां और प्रतियोगिताएं होंगी। पर्यटन विभाग द्वारा प्रदेश के ऐतिहासिक, धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों को प्रदर्शित किया जाएगा। 25 जनवरी को राष्ट्रीय पर्यटन दिवस पर भी विशेष आयोजन होंगे, जिनमें युवा पर्यटन क्लब द्वारा प्रदर्शनियां और गतिविधियां शामिल होंगी। मंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील की कि इन आयोजनों में भाग लें और राज्य की सांस्कृतिक समृद्धि का अनुभव करें। उन्होंने कहा, “आइए, मिलकर एक ऐसा उत्तर प्रदेश बनाएं जो अपनी सांस्कृतिक विरासत और आधुनिक प्रगति का प्रतीक बने।”

Editor's Picks