Bihar Police News: व्हाट्सएप पर ही सिपाही ने कर दिया SP और थानेदार को ऐसा मैसेज की DIG ने कर दिया सस्पेंड...खेल पकड़ा गया

Bihar Police News: सिपाही ने थानाध्यक्ष के कहने पर झूठी उपस्थिति दर्ज कर दी। जिसके बाद एसपी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सिपाही और थानाध्यक्ष को सस्पेंड कर दिया है।

सस्पेंड
SP suspended the SHO and constable- फोटो : social media

Bihar Police News: बिहार पुलिस इन दिनों एक्शन में है। अपराधियों के साथ प्रदेश में अब पुलिस सिपाहियों पर भी कार्रवाई की जा रही है। बिहार पुलिस के जो भी सिपाही अपने काम में गड़बड़ी कर रहे हैं या फिर विभाग के साथ खेल करने की कोशिश कर रहे हैं। उनपर कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में अररिया के एक सिपाही को एसपी ने सस्पेंड कर दिया है। सिपाही विभाग के साथ खेल करने की कोशिश कर रहा था। जिसके बाद उसे एसपी ने सस्पेंड कर दिया। 

एसपी की बड़ी कार्रवाई

जानकारी अनुसार एससीएसटी थानाध्यक्ष पवन पासवान को बिना कार्यस्थल पर पहुंचे ही व्हाट्सएप पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराना और थाना दैनिकी में गलत प्रविष्टि करवाना भारी पड़ गया। वहीं उनके निर्देश पर गलत सूचना देकर वरीय अधिकारियों को गुमराह करने वाली सिपाही अमृता कुमारी को भी निलंबित कर दिया गया है।

बिना लौटे भेजा आने का संदेश 

दरअसल, थानाध्यक्ष पवन पासवान 20 फरवरी को चार दिन के अवकाश पर मधेपुरा गए थे और 25 फरवरी को उन्हें वापस कार्यस्थल पर उपस्थित होना था। लेकिन, बिना लौटे ही उन्होंने अररिया पुलिस के व्हाट्सएप ग्रुप में अपनी वापसी का संदेश भेज दिया। इतना ही नहीं उन्होंने एक सिपाही को फोन कर थाना दैनिकी में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने का निर्देश दिया जिसे अमृता कुमारी ने मानकर झूठी प्रविष्टि कर दी।

दर्ज कराई झूठी उपस्थिति 

हालांकि, 26 फरवरी की रात 10:30 बजे एसपी अमित कुमार ने एससीएसटी थाना अररिया का औचक निरीक्षण किया जहां थानाध्यक्ष अनुपस्थित पाए गए। जब थाना दैनिकी का अवलोकन किया गया तो उसमें 25 फरवरी को रात 8:00 बजे उनका आगमन दर्ज था। पूछताछ के दौरान सिपाही अमृता कुमारी ने भी थानाध्यक्ष के पक्ष में बयान दिया, लेकिन जब एसपी ने लोकेशन ट्रैक किया तो पवन पासवान मधेपुरा में पाए गए। गहराई से पूछताछ करने पर अमृता कुमारी ने स्वीकार किया कि उन्होंने थानाध्यक्ष के कहने पर झूठी प्रविष्टि की थी।

थानध्यक्ष और सिपाही निलंबित 

इस लापरवाही और अनुशासनहीनता को गंभीरता से लेते हुए पूर्णिया रेंज के डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल के निर्देश पर अररिया एसपी ने थानाध्यक्ष पवन पासवान और सिपाही अमृता कुमारी को निलंबित कर दिया। निलंबन अवधि में थानाध्यक्ष का मुख्यालय पुलिस केंद्र अररिया रहेगा। डीआईजी मंडल ने स्पष्ट किया कि कर्तव्यहीनता और अनुशासनहीनता किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Editor's Picks