BIHAR NEWS - 35 लोगों से भरी मैजिक वैन अनियंत्रित होकर पलटी, सभी बुरी तरह से जख्मी, ब्रह्म मेले में घूमने जाने के दौरान हुआ हादसा
BIHAR NEWS - 40 लोगों से भरी मैजिक गाड़ी मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें गाड़ी में बैठे सभी लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए। घायलों में महिलाओं के साथ बच्चे और बुढ़े लोग भी शामिल हैं। सभी मेले में शामिल होने के लिए जा रहे थे।

ARRAH - भोजपुर जिले में ब्रह्म मेले में जा रही लोगों से भरी मैजिक वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें गाड़ी में सवार 35 लोग जख्मी हो गए। सभी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां 12 की हालत नाजुक बताई जा रही है। घायलों में बच्चों के साथ बुढ़े और महिलाएं भी शामिल हैं।
पूरा मामला जिले के चांदी थाना से जुड़ा है। बताया गया सकड्डी-नासरीगंज हाइवे पर चांदी थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव के पास सोमवार की दोपहर मेले में जा रही मैजिक गाड़ी अनबैलेंस होकर पलट गई। घायलों में शामिल एक महिला ने बताया कि सरस्वती पूजा पर एक ही गांव के बच्चे समेत 40 लोग संदेश थाना क्षेत्र के तीर्थकौल गांव में हो रहे ब्रह्म बाबा के मेला में घूमने जा रहे थे। सलेमपुर गांव के पास अचानक गाड़ी पलट गई, किसी को कुछ समझ में नहीं आया कि हादसा कैसे हो गया।
हादसे के बाद सभी जख्मियों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों की देखरेख में इलाज कराया जा रहा है। एक दर्जन लोगों के सिर में चोट है, हाथों में फ्रैक्चर है।
ऑन ड्यूटी चिकित्सक ने बताया कि इस हादसे में लगभग सभी लोगों को चोट आई हैं। एक दर्जन लोगों के हाथ फ्रैक्चर, सिर में चोट है। सभी लोगों का प्राथमिक उपचार कर दिया गया है इसके साथ जिनका हाथ पैर और सर में चोट है उनका एक शरीर और सीटी स्कैन कराया जा रहा है। सभी जख्मियों को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है।