राहुल गांधी ने विरोधियों को गले लगाकर जीता दिल, काला झंडा दिखाने वाले को खिलाई टॉफी, सड़क पर सजी 'मोहब्बत की दुकान '
'नफरत के बाजार में वे मोहब्बत की दुकान खोलने निकले हैं' के अपने नारे को साकार करते हुए राहुल गांधी ने विरोध जताने वालों को अनोखे अंदाज में जवाब देकर उनका दिल जीतने की कोशिश की.
Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कई मौकों पर कहा है कि विरोध करना जनता का लोकतांत्रिक अधिकार होता है. वहीं नेताओं को चाहिए कि विरोध करने वालों की बातों को सुना जाए और उसका समाधान तलाशा जाए.वोटर अधिकार यात्रा को लेकर शनिवार को आर पहुंचे राहुल गांधी में अपनी इन बातों को साकार करके दिखा दिया. इससे उनके विरोधी भी हैरान हो गए. राहुल का विरोध करने उन्हें काला झंडा दिखाने जो लोग सड़क पर उतरे थे राहुल ने न सिर्फ उन्हें गले लगाया, उनकी बातें सुनी बल्कि उन्हें टॉफी भी दिया.
दरअसल राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा आरा पहुंची तो कुछ युवक राहुल का विरोध जताते हुए काला झंडा दिखाकर उनके खिलाफ नारेबाजी करने लगे. लेकिन राहुल ने उनके विरोध का अनोखा जवाब दिया जिससे विरोध करने वाले भी हथप्रभ हो गए. राहुल ने अचानक से अपनी गाड़ी उन लोगों के सामने रोक दी और विरोध जताने वाले युवकों को अपने पास बुलाने लगे. इस दौरान एक युवक उनके पास आया. राहुल गांधी के विनम्र भाव को देखकर विरोध जता रहा युवक हैरान हो गया.
राहुल ने उसके विरोध का कारण जानना चाहा. वहीं राहुल उस युवक को टॉफी दी और फिर उसकी ओर प्यार भरा इशारा करते हुए अपने काफिले के साथ वहां से आगे बढ़ गए. राहुल के इस व्यवहार पर वहां मौजूद लोगों ने इसे राहुल के उस नारे के साकार होने की बातें कही कि 'नफरत के बाजार में वे मोहब्बत की दुकान खोलने निकले हैं.'
गौरतलब है कि वोटर अधिकार यात्रा का समापन 1 सितंबर को पटना में होना है. उसके पहले यात्रा आज अपनी अंतिम पड़ाव की ओर है जिसमें राहुल गांधी ने जनता के विरोध के लोकतांत्रिक अधिकारों का समर्थन भी किया और मोहब्बत की दुकान खोलने के अपने नारे को सरकार भी किया.