Bihar News : भोजपुर में संदिग्ध परिस्थिति में युवक के सीने में लगी गोली, अस्पताल में चल रहा है इलाज

Bihar News : भोजपुर में संदिग्ध परिस्थिति में एक युवक के सीने में गोली लग गयी. आनन फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.....पढ़िए आगे

युवक को लगी गोली - फोटो : ASHISH KUMAR

ARA : जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के देवकी सिंह का टोला में रविवार की शाम संदेहास्पद स्थिति में युवक को गोली लग गई। जख्मी युवक को गोली बाएं साइड सीने में लगी है जो आरपार हो गई है। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसके बाद परिजन द्वारा उसे इलाज के लिए जगदीशपुर रेफरल अस्पताल से आरा सदर अस्पताल लाया गया। 

प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार जख्मी युवक जगदीशपुर थाना क्षेत्र के देवकी सिंह का टोला निवासी स्व. हरेंद्र सिंह का 28 वर्षीय पुत्र विश्वजीत सिंह है। घटना को गांव एवं आसपास की इलाके में सनसनी फैल गई है। 

वहीं घटना की सूचना मिलती ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है। हालाँकि युवक को गोली कैसे लगी है। इसकी अभी जानकारी नहीं मिल पाई है। 

आरा से आशीष की रिपोर्ट