Bihar News: बिहार के 5 जिलों के किसान को पीएम मोदी करेंगे सम्मानित, अन्नदताओं ने इस काम से प्रदेश का बढ़ाया मान

Bihar News: पीएम मोदी बिहार के 5 जिलों के किसानों को सम्मानित करेंगे। पीएम मोदी 24 फरवरी को अन्नदातों के सम्मानित करेंगे।

पीएम मोदी
पीएम किसानों को करेंगे सम्मानित - फोटो : social media

Bihar News:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर में आएंगे। पीएम यहां से प्रदेशवासियों को कई सौगात देंगे। साथ ही प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत सूक्ष्म सिंचाई का लाभ उठाने वाले किसानों से प्रधानमंत्री संवाद करेंगे। इसके लिए भागलपुर, बांका, पूर्णिया, कटिहार और मुंगेर से कृषकों की सूची मांगी गई थी। 

किसानों की मांगी गई सूची 

संयुक्त निदेशक उद्यान राधा रमण ने भागलपुर से 20 और बांका, कटिहार, पूर्णिया व मुंगेर के सहायक निदेशक उद्यानों से 10-10 किसानों की सूची मांगी थी। इन किसानों को प्रधानमंत्री सम्मानित भी करेंगे। केंद्र सरकार ने 60 किसानों की सूची की मांग की थी, जिसे प्राप्त कर मुख्यालय को भेजा गया है। अब यह सूची केंद्र सरकार को भेजी जाएगी।

किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त करेंगे जारी 

प्रधानमंत्री 24 फरवरी को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि जारी करेंगे। इस दिन जिले के 2 लाख 54 हजार 72 किसानों के खातों में पैसा जाएगा। इन किसानों का ई-केवाइसी पूरा हो चुका है, जबकि 877 किसानों ने ई-केवाइसी नहीं कराया, जिनमें से अधिकांश की मृत्यु हो चुकी है।

किसानों से करेंगे बात

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थी किसानों से प्रधानमंत्री बातचीत भी कर सकते हैं, हालांकि उनकी सूची अभी तैयार नहीं की गई है। प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम में एक लाख किसानों को बुलाने की योजना है, जिसमें भागलपुर, बांका, मुंगेर, खगड़िया, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा सहित अन्य जिलों के किसान शामिल होंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत दो-दो हजार रुपये की राशि ट्रांसफर की जाएगी।

लगाए जाएंगे स्टॉल 

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियाँ शुरू हो चुकी हैं। किसानों ने खेती से संबंधित जीवंत डेमो दिखाने की तैयारी की है, जिसमें मशरूम की झोपड़ी और मखाना की खेती व प्रसंस्करण को प्रदर्शित किया जाएगा। इसके साथ ही मखाना बोर्ड के गठन की घोषणा की गई है, जिससे प्रधानमंत्री को मखाना की खेती से संबंधित जानकारी दी जाएगी।

Editor's Picks