Patna BN College hostel: पटना के BN कॉलेज हॉस्टल के छात्रों का हंगामा, पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप, थानाध्यक्ष ने बताया बेबुनियाद

Patna BN College hostel: पटना के बीएन कॉलेज हॉस्टल छात्रों ने पीरबहोर थाना परिसर में हंगामा किया और पुलिस पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। थानाध्यक्ष ने आरोपों को बेबुनियाद बताया। मामला रैगिंग से जुड़ा है।

Patna BN College hostel
पटना के BN कॉलेज हॉस्टल के छात्रों का हंगामा- फोटो : news4nation

Patna BN College hostel: पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र स्थित बीएन कॉलेज हॉस्टल के छात्रों ने रविवार को थाना परिसर में जमकर हंगामा किया। छात्रों ने पुलिस पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया और विरोध प्रदर्शन किया।इस घटना के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया और बड़ी संख्या में छात्र थाना परिसर में जुट गए।

छात्रों का आरोपपुलिस कर रही प्रताड़ित

छात्रों का कहना है कि रैगिंग मामले में उन्हें अनुचित तरीके से परेशान किया जा रहा है।छात्रों ने आरोप लगाया कि पुलिस उन्हें बार-बार थाने बुलाती है।कई छात्रों ने दावा किया कि उनके खिलाफ झूठा केस बनाया गया है।उनका कहना है कि पुलिस उन्हें मानसिक रूप से परेशान कर रही है।

थानाध्यक्ष का बयान आरोप बेबुनियाद

इस मामले पर पीरबहोर थानाध्यक्ष ने बयान जारी किया। उन्होंने साफ कहा कि:छात्रों के लगाए गए आरोप पूरी तरह बेबुनियाद हैं।यह मामला रैगिंग से जुड़ा हुआ है।कोर्ट के आदेश के अनुसार संबंधित छात्रों को हर दिन थाने में आकर हाजिरी लगानी होती है।छात्र इस प्रक्रिया से बचने के लिए पुलिस पर झूठे आरोप लगा रहे हैं।

रैगिंग मामले से जुड़ा है विवाद

जानकारी के मुताबिक, बीएन कॉलेज हॉस्टल में कुछ दिन पहले रैगिंग की घटना सामने आई थी।इसी मामले में कई छात्रों पर केस दर्ज किया गया था।कोर्ट ने छात्रों को जमानत देते हुए यह शर्त रखी थी कि वे नियमित रूप से थाने में हाजिरी देंगे।अब छात्र इसी आदेश से बचने के लिए विरोध कर रहे हैं।

पटना से अनिल की रिपोर्ट