Bihar Politics: बीजेपी प्रवक्ता मनोज शर्मा का राहुल गांधी पर हमला! एक तरफ वोटर अधिकार यात्रा, दूसरी तरफ कांग्रेस खुद कटवा रही वोटर लिस्ट से नाम
Bihar Politics: बीजेपी प्रवक्ता मनोज शर्मा ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि एक तरफ वे वोटर अधिकार की बात कर रहे हैं, वहीं उनकी पार्टी बेगूसराय में वोटर लिस्ट से नाम कटवाने की अपील कर रही है।

Bihar Politics: भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक और बिहार प्रदेश प्रवक्ता श्री मनोज शर्मा ने राहुल गांधी और उनकी पार्टी के कोर्डिनेशन पर बड़ा सवाल खड़ा किया है। उन्होंने अपने बयान में कहा कि एक तरफ राहुल गांधी वोटर के अधिकार की बात कर रहे और चुनाव आयोग पर झूठा आरोप लगा रहे है कि वोटर लिस्ट से उनके वोटरों का नाम काटे गए है लेकिन, उन्ही के बेगूसराय कमिटी के लोग चुनाव आयोग से अपील कर रहे कि वोटर लिस्ट में प्रकाशित नामो को काटा जाए।
मनोज शर्मा ने आगे कहा कि राहुल गांधी एक तरफ बिहार की सड़कों पर स्वांग रच रहे है वही, उनकी पार्टी के लोग आम वोटरों का नाम कटवा रहें हैं। श्री मनोज शर्मा ने सबूत के साथ उस पत्र को भी दिया जिसमें बेगूसराय कांग्रेस ने मटिहानी विधानसभा के 8 लोगों का नाम काटे जाने की अपील की है। जबकि उक्त पत्र में दिए गए सभी लोग उसी गांव में रहते है। भले ये लोग बाहर नौकरी जरूर कर रहें है लेकिन, इनका संबंध गांव से लगातार रहा है। इनके माता-पिता तो लगातार गांव में ही रह रहें है।
बीजेपी प्रवक्ता का बयान
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि राहुल गांधी का छद्म रूप आज पटना के लोगों ने भी देख लिया। एक तरह इनके लोग वोटरलिस्ट से नाम कटवा रहे तो दूसरी तरफ ये नाम काटे जाने पर विरोध कर रहें। बिहार की जनता देख रही है कि पिछले 16 दिनों से कैसे राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने बिहार में घूम घूम कर बिहार के लोगों का अपमान करवाया है। बिहारियों को गाली देने वालो को महिमामण्डित किया, पीएम श्री नरेन्द्र मोदी की स्वर्गीय माँ को गाली दिलवाया, बिहार की जनता इसका बदला चुनाव में लेकर रहेगी और अपने वोट के अधिकार का पूरा उपयोग करके एक बार फिर एनडीए को भारी मतों से जिताएगी।