BIHAR IPS CENTRAL DEPUTATION -बिहार कैडर के आईपीएस सुनील कुमार झा बने सीआरपीएफ के Special Director General, नोटिफिकेशन जारी
BIHAR IPS CENTRAL DEPUTATION - बिहार कैडर के एक और आईपीएस को केंद्र में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। वरिष्ठ आईपीएस सुनील कुमा झा को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का विशेष महानिदेशक नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।
PATNA - वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सुनील कुमार झा को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का विशेष महानिदेशक नियुक्त किया गया। कार्मिक मंत्रालय के आदेश में यह जानकारी दी गई है। झा 1993 बैच के बिहार कैडर के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी हैं। आदेश में कहा गया है कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने झा की सेवानिवृत्ति की तारीख 31 जनवरी, 2027 तक सीआरपीएफ के विशेष महानिदेशक के रूप में उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।
Editor's Picks