Bihar Ias News: बिहार के 15 जिलों के DM दिसंबर महीने में रहेंगे बाहर, कौन-कौन IAS अफसर किस काम से जा रहे ..?
Bihar Ias News: बिहार के 15 जिलों के जिलाधिकारी एक साथ प्रशिक्षण में जा रहे हैं. 2012 से लेकर 2016 बैच के कुल 22 आईएएस अधिकारियों की लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी मसूरी में अनिवार्य मध्य सेवा कालीन प्रशिक्षण चरण-3 है. इन सभी आईएएस अधिकारियों का 2 से लेकर 27 दिसंबर 2024 तक सेवाकालीन ट्रेनिंग है. लिहाजा सामान्य प्रशासन विभाग ने उन अधिकारियों को प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए ऑनलाइन निबंधन करने के लिए जानकारी दी है. 15 जिलों के जिलाधिकारी ट्रेनिंग में जाएँगे, लिहाजा वैकल्पिक व्यवस्था के तहत सरकार दूसरे अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार देगी.
15 जिलों के डीएम जाएंगे ट्रेनिंग में
ऑनलाइन निबंधन 4 नवंबर 2024 तक होगी. भारतीय प्रशासनिक सेवा के जो अधिकारी ट्रेनिंग में जाएंगे, उनमें ईख आयुक्त अनिल कुमार झा, खगड़िया के जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय शामिल हैं. इसके अलावे समस्तीपुर के जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा, स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव आदित्य प्रकाश, वैशाली के जिला अधिकारी यशपाल मीणा, पूर्वी चंपारण के जिला पदाधिकारी सौरव जोरवार, गोपालगंज के जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार सी.एच, राज्य स्वास्थ्य समिति के अपर कार्यपालक निदेशक सुहर्ष भगत, सारण के जिला पदाधिकारी अमन समीर, कैमूर के जिला पदाधिकारी सावन कुमार, शिक्षा विभाग के अपर सचिव सज्जन आर., कटिहार के जिला पदाधिकारी मनेष कुमार मीणा, बेगूसराय के जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला, उद्योग विभाग के संयुक्त सचिव रवि प्रकाश, नगर एवं आवास विभाग की संयुक्त सचिव वर्षा सिंह, सिवान के जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता, सीतामढ़ी के जिला पदाधिकारी रिची पांडेय, बांका के जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार, सहरसा के जिला पदाधिकारी वैभव चौधरी, बक्सर के जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल, निःशक्ता निदेशक विजय प्रकाश मीणा, जहानाबाद के जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडेय शामिल हैं.