Bihar Land Survey: नीतीश सरकार ने सर्वेक्षण कर्मिय़ों को दिया दीपावली गिफ्ट, 'मानदेय' में किया भारी बढ़ोतरी, अब कितना पैसा मिलेगा,जानें...

नीतीश सरकार ने सर्वेक्षण कर्मियों को दीपावली गिफ्ट दिया है. सर्वे कार्य में लगे नियोजित कर्मियों के मानदेय में बढ़ोतरी की गई है. इस संबंध में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की तरफ से आदेश जारी कर दिया गया है.

भू-अभिलेख एवं परिमाप निदेशक
भू-अभिलेख एवं परिमाप निदेशक- फोटो : Self

Bihar Land Survey: बिहार में भूमि सर्वेक्षण का कार्य किया जा रहा है. इसके लिए बड़े पैमाने पर सर्वे कर्मियों का नियोजन किया गया है. भूमि सर्वे के बीच नीतीश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. दीपावली से पहले नीतीश सरकार ने सर्वेक्षण कर्मियों को बड़ा गिफ्ट दिया है. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने सर्वे में लगे नियोजित कर्मियों के मानदेय राशि में वृद्धि की है. इस संबंध में विभाग की तरफ से आदेश जारी कर दिया गया है. 

सर्वेक्षण कर्मियों को दीपावली गिफ्ट 

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के आदेश में कहा गया है कि 6 अगस्त 2024 को विकास आयुक्त की अध्यक्षता में त्रिस्तरीय समिति की बैठक हुई थी. जिसमें संविदा नियोजित कर्मियों के मानदेय बढ़ाने का निर्णय लिया गया था. इसके तहत विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी का मानदेय 55000 से बढ़ाकर 65000 रू किया गया है. विशेष सर्वे कानूनगो को ₹32000 से ₹40000 का मानदेय किया गया है. सर्वेक्षण अमीन को 27000 की जगह पर अब 35000 रुपए मिलेंगे. सर्वे लिपिक को 25000 से बढ़कर ₹30000 किया गया है .अमीन अमानत को 18000 रुपए से बढ़कर ₹25000 मानदेय किया किया गया है. जबकि संविदा मोहर्रिर को ₹21000 से बढ़ाकर ₹25000 मानदेय किया गया है. बढ़ा हुआ मानदेय 1 अगस्त 2024 से प्रभावी होगा . भू अभिलेख एवं परिमाप निदेशक जे. प्रियदर्शनी की तरफ से यह पत्र जारी किया गया है.

विभाग के सचिव जय सिंह ने सभी बंदोबस्त पदाधिकारियों को कहा है कि सरकार ने वादे के मुताबिक मानदेय बढ़ाया है. अब सरकार सर्वे कर्मियों से उम्मीद कर रही है कि वो भी सर्वेक्षण के काम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे और निर्धारित समयावधि में इस कार्य को सम्पन्न करेंगे. सर्वे निदेशक जे प्रियदर्शिनी ने भी संविदा कर्मियों को इस अवसर पर बधाई दी है.बता दें, सर्वे कर्मियों की ये बढ़ोत्तरी 4 हज़ार से 10 हज़ार रू तक की गई है. इससे 13 हज़ार से अधिक संविदा कर्मियों और अधिकारियों को फायदा होगा.मानदेय में य़ह बढ़ोत्तरी नए और पुराने सभी प्रकार के कर्मियों पर लागू होगी. 

Editor's Picks