BIHAR POLICE NEWS - बिहार में बड़े रैंकवाले आईपीएस अधिकारियों के विभागों में हुआ फेरबदल, मृत्यूंजय चौधरी को निगरानी और विवेक कुमार बने सीआईडी के डीआईजी

BIHAR POLICE NEWS - बिहार में हाई रैंक वाले 5आईपीएस अफसरों के विभागों में गृह विभाग ने बड़ा बदलाव किया है। जिसमें विवेक कुमार को सीआईडी की डीआईजी और मृत्युंजय चौधरी को निगरानी का डीआईजी बनाया गया है।

BIHAR POLICE NEWS - बिहार में बड़े रैंकवाले आईपीएस अधिकारियों के विभागों में हुआ फेरबदल, मृत्यूंजय चौधरी को निगरानी और विवेक कुमार बने सीआईडी के डीआईजी
IPS का हुआ ट्रांसफर- फोटो : अनिल कुमार

PATNA - बिहार में विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के बीच ट्रांसफर पोस्टिंग का सिलसिला शुरू हो गया है। जिसमें इस बार बिहार के बड़े रैंक वाले आईपीएस अफसरों का तबादला और अतिरिक्त प्रभार की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 

गृह विभाग से जारी आदेश के अनुसार एडीजी  ट्रैफिक सुधांशु कुमार कोमिला असैनिक सुरक्षा बिहार का अतिरिक्त प्रभार बनाया गया है। उसी तरह अनुसूईया रणसिंह साहू को आईजी नागरिक सुरक्षा पटना बनाया गया है। 

वहीं विवेक कुमार डीआईजी सीआईडी और मोहम्मद फ़रोगुद्दीन डीआईजी होमगार्ड की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा मृत्युंजय कुमार चौधरी डीआईजी निगरानी बनाए गए हैं। 

अनिल कुमार की रिपोर्ट

                                                           

Editor's Picks