Education News: CUET में सभी सवाल 12 वीं NCERT से,26 विषयों की परीक्षा में जेनरल एप्टीट्यूड टेस्ट का स्कोर नामांकन के लिए होगा मान्य..जानिया सब कुछ

Education News - कॉलेजों में एडमिशन के लिए होनेवाले कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2025 को लेकर यूजीसी ने सिलेबस जारी कर दिया है। इसके साथ परीक्षा से 26 विषयों को हटाने का फैसला लिया गया है। उनकी जगह नए विषय शामिल किए गए हैं।

Education News: CUET में सभी सवाल 12 वीं NCERT से,26 विषयों की परीक्षा में जेनरल एप्टीट्यूड टेस्ट का स्कोर नामांकन के लिए होगा मान्य..जानिया सब कुछ
यूजीसी ने सीयूईटी सिलेबस में किया बदलाव- फोटो : NEWS4NATION

PATNA - अगले साल होनेवाले कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET 2025) यूजी की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए यूजीसी ने सिलेबस जारी कर दिया है। यूजीसी के अनुसार टेस्ट में आनेवाले सभी प्रश्न NCERT के 12वीं कक्षा के सिलेबस पर आधारित होगा। वहीं प्रवेश परीक्षा को लेकर हर विषय के पेपर में 50 क्वेश्चन मल्टीपल च्वाइस वाले होंगे। इसके साथ ही पिछले तीन साल से हो रहे जनरल टेस्ट में भी बदलाव करते हुए जनरल एप्टीट्यूट टेस्ट में री-डीजाइन कर दिया गया है।

26 विषयों को हटाया गया

यूजीसी ने 2025 सीयूईटी परीक्षा में सबसे बड़ा बदलाव 20 लैंग्वेज सहित 26 विषयों को हटाकर किया है। जिन विषयों को हटाया गया है, उनमें एंटरप्रन्योरशिप, टीचिंग ऐप्टीट्यूट, फैशन स्टडीज, टूरिज्म, लीगल स्टडीज, इंजीनियरिंग ग्राफिक्स जैसे विषय शामिल हैं। हालांकि जिन विषयों और लैंग्वेज को हटाया गया है। उनमें एडमिशन के लिए जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट का स्कोर ही मान्य होगा। 

जबकि जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट में जनरल नॉलेज, करंट अफेयर्स, जनरल मेंटल एबिलिटी, न्यूमैरिकल एबिलिटी, क्वांटिटेटिव रीजनिंग (सिंपल ऐप्लीकेशन ऑफ बेसिक मैथमैटिकल कान्सेप्ट अर्थमैटिक्स, अलजेबरा, जियोमेट्री) और लॉजिकल एंड एनालाइटिकल रीजनिंग को शामिल किया गया है. यह पेपर भी दूसरे पेपरों की तरह एक घंटे का ही होगा. इस बार क्वेश्चन पेपर में कोई च्वाइस नहीं होगी और सभी क्वेश्चन करने जरूरी होंगे। जिसके बाद माना जा रहा है कि जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट में सबसे ज्यादा आवेदन आने की उम्मीद है।

NCERT के किताबों को पढ़ें छात्र

सीयूइटी यूजी की तैयारी को लेकर यूजीसी अध्यक्ष प्रो एम जगदीश कुमार ने स्टूडेंट्स को सलाह दी है कि सीयूइटी यूजी परीक्षा 2025 की तैयारी करते वक्त एनसीइआरटी की किताबों को ही प्राथमिकता दें।

 गौरतलब है कि यूजीसी ने इस बार सीयूइटी के लिए एकरूपता का फॉर्म्यूला लागू किया है. इसी कड़ी में अब सभी 37 पेपरों में एमसीक्यू ही आयेंगे। साथ ही सिलेबस में बदलाव नहीं किया गया है। हर पेपर के लिए एनसीइआरटी की किताबों से ही सवाल आयेंगे।


Editor's Picks