MAHARASHTRA election - चिराग पासवान बने एनडीए का बिकाऊ चेहरा, बिहार से लेकर महाराष्ट्र तक बढ़ी मांग, चुनावी सभाओं में गठबंधन के पोस्टरों में मिली जगह
चिराग पासवान की एनडीए में अहमियत बढ़ गई है। अब तक बिहार और झारखंड में उनके चेहरे का इस्तेमाल किया जाता था। अब महाराष्ट्र के चुनाव में भी पोस्टरों पर उन्हें जगह दी गई है।
PATNA - लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान का कद लगातार बढ़ रहा है. चिराग पासवान ने बीते लोकसभा चुनाव 2024 में खुद को प्रुफ किया था. सो बीजेपी ने सबसे पहले उनकी पार्टी को झारखंड चुनाव में भी एनडीए का हिस्सा बनाए रखा. और महाराष्ट में चिराग पासवान की तस्वीर के पीएम मोदी के पीछे लगाई गई है. जबकि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को वहां जगह नहीं मिली है.
दरअसल, बीते 8 नवंबर को महाराष्ट्र के धूले में पीएम मोदी की रैली थी. रैली के मंच पर कई बीजेपी नेताओं की तस्वीर लगाई गई. साथ ही चिराग पासवान की भी तस्वीर लगाई गई. तस्वीर बिलकुल सेंटर फ्रेम में है. जबकि चिराग पासवान के इतर एनडीए के किसी नेता की तस्वीर रैली वाले मंच पर नहीं लगाई. यहां तक बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भी तस्वीर नहीं लगाई. ऐसे में सवाल ये कि आखिर क्यों चिराग पासवान की तस्वीर लगाई है.
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में 100 परसेंट जीत हासिल करनेवाली चिराग की लोजपारा देश की इकलौती पार्टी थी। यानी चिराग पासवान को एनडीए में 5 लोकसभा सीट मिली और 5 सीट में लोजपा रामविलास ने जीत दर्ज की.चिराग पासवान जब एनडीए से बाहर भी थे. तब भी पीएम मोदी के लिए सम्मान उनके मुखारबिंद पर रहता था. उनका हमला सिर्फ सीएम नीतीश कुमार केंद्रित रहता था. चुनाव में मिली कामयाबी ने चिराग के कद को राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित कर दिया।
REPORT - DEBANSHU PRABHAT