Bihar Crime: अवैध संबंध के शक में नवविवाहिता की हत्या, पति फरार, इलाके में सनसनी
वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र के कन्हौली धनराज गांव में एक नवविवाहिता का शव फंदे से लटका मिला है। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।
Bihar Crime: वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र के कन्हौली धनराज गांव में एक नवविवाहिता का शव फंदे से लटका मिला है। मृतका की पहचान नीलू कुमारी (22) के रूप में हुई है। मृतका के भाई ने आरोप लगाया है कि उसकी बहन की शादी छह महीने पहले सुजीत कुमार से हुई थी। शादी के कुछ ही दिनों बाद से सुजीत और उसके परिवार वाले दहेज के लिए नीलू को प्रताड़ित करने लगे। उन पर अवैध संबंध का भी आरोप लगाया जाता था।
मृतक के भाई ने बताया, "मेरी बहन को बुलेट देने के लिए बार-बार कहा जाता था। जब हमने बुलेट देने से मना किया तो वे उसे मारने की धमकी देने लगे। रविवार को सुबह नीलू ने अपने मायके वालों से बात की थी। उसने बताया था कि सुजीत उसे मारने की धमकी दे रहा है। घटना के संबंध में मृतक महिला के भाई ने अपने बहनोई पर आरोप लगा है कि दूसरे से अवैध संबंध एवं दहेज में बुलेट नहीं देने पर हत्या करने का आरोप लगाया है। भाई का आरोप है की शादी के बाद से ही ससुराल वालों के द्वारा बुलेट का डिमांड किया जा रहा था और अवैध संबंध का आरोप भी ससुराल वाले हमारी बहन पर लगा कर बहन के साथ हमेशा मारपीट एवं प्रताड़ित करते थे। बुलेट नहीं देने पर ससुराल वालों ने हत्या कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर जिले के पारु गांव निवासी नीलू कुमारी की शादी करीब 6 माह पहले सुजीत कुमार से हुई। रविवार की सुबह 10 बजे भी परिवार वालों से बात हुई थी अपने मायके से 15 दिन पहले ही वह ससुराल भी आई थी।
ससुराल में ही सुजीत ने अपनी पत्नी को हत्या कर देने की धमकी भी दिया था। इस संबंध में महुआ थाना अध्यक्ष सुभाष प्रसाद ने बताया कि कन्हौली धनराज में एक महिला का शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने सुजीत और उसके परिवार वालों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि वे मामले की जांच कर रहे हैं और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
रिपोर्ट-ऋषभ कुमार