Bihar Crime News: पटना में डबल मर्डर! बेडरुम से बुजुर्ग दंपती का खून से सना मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

Bihar Crime News: पटना में डबल मर्डर! बेडरुम से बुजुर्ग दंपती का खून से सना मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

Bihar Crime News: राजधानी में दंपति के मौत की खबर से इलाका सहम उठा है.घटना पटना के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र स्थित नेहरू नगर के रोड नंबर 2 मकान नंबर 62 का है ,जहां कमरे में दंपति के लाश मिलने से हड़कंप मचा गया. घटना मंगलवार के रात लगभग साढ़े 8 बजे का बताया जा रहा है.

 हत्या की सूचना पर पाटलिपुत्र थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दंपति के लाश को कब्जे में लिया है.घटना स्थल पर पहुंची पटना सेंट्रल एसपी स्वीटी सहरावत ने बताया कि घटना पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के सुजाता निवास के फ्लैट में रहने वाले दंपति का कमरे से शव बरामद हुआ है. दोनो के सिर पर गंभीर चोट के निशान हैं.लाश के पास एक खून से सना सिलबट्टा मिला है.

 सेंट्रल एसपी ने कहा कि आसपास पूछताछ की गई जिसमें पता चला है कि दंपति मंगलवार के दिन आपस में झगड़ा कर रहे थे जिसकी आवाज आसपास के स्थानीय लोगों ने सुना है . वहीं घर में किसी तरह के फॉर्स इंट्री या अलमारी इत्यादि सामान को कोई नुकसान नहीं हुआ है.

फिलहाल जांच के लिए फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को घटना स्थल पर साक्ष्य इकट्ठा करते के बुलाया गया है.दोनों शव को  पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

पटना से अनिल कुमार की रिपोर्ट

Editor's Picks