Bihar Crime News: कर्ज के रुप में दिए गए पैसे मांगने गई महिला के साथ पहले मारपीट कर फिर खिला दिया जहर, मौत के बाद मचा हड़कंप...

Bihar Crime News: नवादा में कर्ज में दिए गए रुपए को मांगने गई महिला की संदिग्ध मौत हो गई है। महिला का शव सड़क के किनारे से बरामद हुआ है। परिजनों का आरोप है कि महिला जिनसे कर्ज लेने के लिए गई थी उन लोगों ने पहले उसके साथ मारपीट की फिर जहर देकर मार दी

nawada news
Suspicious death of a woman- फोटो : Reporter

NAWADA: बिहार के नवादा में एक महिला की संदिग्ध मौत हो गई है। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। दरअसल, पूरा मामला जिले के नेमदारगंज थाना क्षेत्र के परतो करहरी गांव का है। जहां एक महिला की संदिग्ध मौत हो गई। मृतका की पहचान गांव के ही शंकर गिरि की पत्नी शांति देवी के रूप में की गई है। 

मृतका के परिजनों ने मारपीट कर और जहर खिलाकर हत्या का आरोप लगाया है। शव गांव में ही सड़क किनारे बरामद किया गया। सड़क किनारे शव होने की सूचना पर डायल 112 की टीम वहां पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इधर, मृतका की भतीजी रुबी भारती ने आरोप लगाते हुए कहा कि गांव के रवि कुमार समेत पांच लोगों ने मिलकर मारपीट करते हुए जहर खिलाकर हत्या कर दी है। 


उन्होंने बताया कि शांति देवी ने दो साल पहले स्वयं सहायता समूह से लोन उठाकर डेढ़ लाख रुपये रवि को बतौर कर्ज दिया था। उसे शादी के लिए रुपयों की जरुरत थी। दो साल बीत जाने के बाद भी वह टाल-मटोल कर रहा था। सोमवार को वह रवि के पास पैसे मांगने गई थी। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि इसी बात को लेकर मारपीट करते हुए जहर खिलाकर हत्या कर दी गई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

नवादा से अमन की रिपोर्ट 

Editor's Picks