Bihar News : नवादा में डम्पिंग यार्ड में मिला बाइक के साथ जला हुआ शव, स्त्री-पुरुष किसका है कंकाल नहीं हुई पहचान

जली हुई लाश नगर थाना क्षेत्र के सिसवां जाने वाली रोड के समीप एक कचरा डंपिंग स्थान से बरामद की गई है। रविवार सुबह जब स्थानीय लोगों ने जली हुई लाश और बाइक देखी तो हड़कंप मच गया. बाइक और लाश पूरी तरह से जलकर राख हो गया है.

Nawada crime- फोटो : news4nation

Bihar News : नवादा के नगर थाना क्षेत्र में रविवार को बाइक के साथ जली हुई लाश बरामद की गई. जली हुई लाश नगर थाना क्षेत्र के सिसवां जाने वाली रोड के समीप एक कचरा डंपिंग स्थान से बरामद की गई है। रविवार सुबह जब स्थानीय लोगों ने जली हुई लाश और बाइक देखी तो हड़कंप मच गया. बाइक और लाश पूरी तरह से जलकर राख हो गया है। इस घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना की टीम मौके पर पहुंची। 


मौके पर पहुंचते ही पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है। वही घटनास्थल पर पहुंचे सदर एसडीपीओ हुलास कुमार ने बताया कि शव देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है की हत्या कर लाश को बोरे में बांधकर लाया गया और बाइक के साथ उसे जला दिया गया। हालांकि यह अभी तक नहीं साफ हो सका है कि शव महिला का है या पुरुष का। वही आगे की अनुसंधान के लिए फॉरेंसिक की टीम को बुलाया जा रहा है। 


वहीं पुलिस ने मौके से कुछ साक्ष्य को भी इकट्ठा किया है जिससे यह साफ हो जाएगा की शव आखिर किसका है। वही इस पूरे घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। 


नवादा से अमन की रिपोर्ट