Bihar News - अज्ञात वाहन के टक्कर से युवक की मौत,परिजनों का रो रो कर बुरा हाल

Bihar News - गोपालगंज जिले के श्रीपुर थाना क्षेत्र के हाथी खाल गांव में अज्ञात वाहन के टक्कर से एक 32 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक बाजार से अपने घर जा रहा था । इसी बीच वह सड़क पार कर रहा था । इस दौरान एक अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दिया

युवक की मौत
युवक की मौत - फोटो : मन्नान अहमद

Bihar News - गोपालगंज जिले के श्रीपुर थाना क्षेत्र के हाथी खाल गांव में अज्ञात वाहन के टक्कर से एक 32 वर्षीय युवक की मौत हो गई। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है। मृतक की पहचान हाथी खाल गांव निवासी जगरनाथ चौधरी के 32 वर्षीय बेटा पिंटू कुमार के रूप में की गई है।  

 घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि मृतक बाजार से अपने घर जा रहा था । इसी बीच वह सड़क पार कर  रहा था । इस दौरान  एक अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर  मार दिया। टक्कर लगते ही वह बुरी तरह जख्मी हो गया । इसके बाद परिजनों  द्वारा जब तक उसे इलाज के लिए  अस्पताल ले  जाया जा रहा था ।

 इसी दौरान उसकी  मौके पर ही मौत हो गई।वही इस घटना के बाद बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया और पूरे मामले की जांच में जुट गई है। इस मामले के संदर्भ में श्रीपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है । शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौप दिया गया है। अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है।

गोपालगंज से मन्नान अहमद की रिपोर्ट 


Editor's Picks