Bihar Crime: पटना में मिला अर्धनग्न झुलसा हुआ युवक का शव मिला,मचा हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी

एक अज्ञात युवक का झुलसा हुआ शव बरामद हुआ है। मृतक की उम्र लगभग 36 वर्ष आंकी गई है।मृतक के शरीर पर कपड़े के नाम मात्र के टुकड़े थे।

BIHAR NEWS
हत्या से हड़कंप- फोटो : Reporter

Bihar Crime: दानापुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना में एक अज्ञात युवक का झुलसा हुआ शव बरामद हुआ है। मृतक की उम्र लगभग 36 वर्ष आंकी गई है।

पुलिस के अनुसार, शव प्लेटफॉर्म के आरओबी के नीचे पड़ा मिला। मृतक का अधिकांश शरीर गंभीर रूप से झुलसा हुआ था। बताया जा रहा है कि मृतक का अधिकांश शरीर गंभीर रूप से झुलसा हुआ था और वह अर्धनग्न अवस्था में था।घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल दानापुर भेज दिया।

थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के शरीर पर कपड़े के नाम मात्र के टुकड़े थे। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि यह हादसा है या हत्या।

रिपोर्ट- सुमित कुमार

Editor's Picks