Bihar News: युवक का शव रेलवे ट्रैक से बरामद, 2 दिन से था लापता, जांच में जुटी पुलिस
हाजीपुर मुजफ्फरपुर रेल खंड के एकरा 48 नंबर रेलवे ढाला के निकट से काजीपुर थाना के पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है।
Bihar News: हाजीपुर मुजफ्फरपुर रेल खंड के एकरा 48 नंबर रेलवे ढाला के निकट से काजीपुर थाना के पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है। मृतक युवक की पहचान पूर्वी चंपारण जिले के डुमरिया थाना क्षेत्र के पूर्वी पकड़ी गांव निवासी जगदीश ठाकुर के 43 वर्षीय पुत्र सुगंध ठाकुर बताया गया है।
इस संबंध में मृतक के परिजन टुनटुन कुमार ने बताया कि बीते 20 तारीख को अपने दोस्त के भतीजी के तिलक में काजीपुर थाना क्षेत्र के एकरा गांव आए थे उसी दिन से वह गायब है। सब लोग तिलक समारोह से लौटकर घर चले गए और यह घर नहीं आए तो हम लोग खोजबीन शुरू कर दिए तो आज इनका शव एकरा 48 नंबर ढाला के निकट झाली से बरामद किया गया है।
शव कई जगह काटा हुआ है। युवक की मौत हो जाने से परिजनों में कोहरा मच गया है परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक के चार बेटी और एक बेटा है। मृतक नाई का काम कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। काजीपुर थाना की पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम हाजीपुर सदर अस्पताल में कराया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी है।
रिपोर्ट- ऋषभ कुमार