Bihar News: गया में दिनदहाड़े युवक की हत्या, पड़ोसी ने मारी गोली, मचा हड़कंप

Bihar News: गया में पड़ोसी ने ही पड़ोसी की गोली मार कर हत्या कर दी है। इसके बाद इलाके में सनसनी फैल गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी नशे में धुत होकर अपने पड़ोसी को पिस्टल दिखाकर धमका रहा था।

GAYA CRIME
neighbour killed his neighbour - फोटो : Reporter

GAYA:  औरंगाबाद जिले के कदमा गांव से ताल्लुक रखने वाले महावीर शर्मा (58) की आज सुबह उनके ही पड़ोसी चंदन ने गोली मारकर हत्या कर दी। यह दर्दनाक घटना गया शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के गंगा महल मोहल्ले में सुबह 7 बजे हुई, जब महावीर अपने घर के बाहर झाड़ू लगा रहे थे। पड़ोसियों का कहना है कि चंदन, जो बीते दो दिनों से नशे में धुत होकर लोगों को पिस्तौल दिखाकर धमका रहा था, ने आज महावीर शर्मा को गोली मार दी।

घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है, लेकिन कोई भी खुलकर सामने नहीं आ रहा है, क्योंकि दोनों ही पड़ोसी थे और सभी उन्हें जानते थे। पुलिस ने महावीर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। कोतवाली इंस्पेक्टर आशीष मिश्रा ने बताया कि हत्या की वजह फिलहाल साफ नहीं हो पाई है, लेकिन अपराधी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। आरोपी चंदन की उम्र 40-45 साल के बीच बताई जा रही है और घटना के बाद से वह फरार है।

पड़ोसियों का मानना है कि चंदन ने महावीर शर्मा को पहले भी पिस्तौल दिखाकर डराया होगा और आज सुबह के विवाद के बाद उसे गोली मार दी। पड़ोसियों को कहना है कि वह सुबह 5:30 बजे से ही लोगों को पिस्तौल दिखा रहा था लेकिन किसी ने पुलिस को इस बात की सूचना देने की हिम्मत नहीं जुटा पाई। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।


गया से मनोज की रिपोर्ट

Editor's Picks