Bihar News : पटना में 4.5 लाख लूट मामले में पुलिस ने 12 घंटे के भीतर अपराधी को दबोचा, बैंक में पैसे जमा कराने जा रहा था आभूषणकर्मी
कंकड़बाग थाना क्षेत्र के ओल्ड बाईपास स्थित SBI बैंक में आभूषण कारोबारी के स्टाफ द्वारा साढ़े 4 लाख रुपए जमा कराने जाया जा रहा था. इसी दौरान उसे अपराधियों ने लूट का शिकार बना लिया. शनिवार को हुई इस घटना के बाद पटना पुलिस तुरंत सक्रिय हुई.
Bihar News : पटना में बैंक में पैसे जमा कराने जा रहे एक शख्स से हुई 4.5 लाख रुपए लूट मामले में पटना पुलिस ने महज कुछ घंटे में बड़ी सफलता पाई. कंकड़बाग थाना क्षेत्र के ओल्ड बाईपास स्थित SBI बैंक में आभूषण कारोबारी के स्टाफ द्वारा साढ़े 4 लाख रुपए जमा कराने जाया जा रहा था. इसी दौरान उसे अपराधियों ने लूट का शिकार बना लिया. शनिवार को हुई इस घटना के बाद पटना पुलिस तुरंत सक्रिय हुई.
घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर अपराधियों के फरार होने की दिशा में पीछा किया गया. इस क्रम में एक उजले कलर की अपाची बाइक पाटलिपुत्रा खेल परिसर के पास लावारिस हालत में दिखी. छानबीन के क्रम में पुलिस वाले अपाचे बाइक की जगह पर छिपकर डटे रहे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अपराधी के अपाचे बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया था जिस कारण वे उसे उस जगह छोड़ एक गाड़ी पर सवार होकर भाग निकले । हालांकि कुछ समय बाद ही अपराधी जब बाइक लेने पहुंचे तो पहले से मुस्तैद पुलिस ने उन्हें धर लिया. और उसे देर रात कंकड़बाग थाना लाकर पूछताछ की गई जिसमें उसने घटना में शामिल अन्य साथियों का पता बताया है.
फिलहाल पुलिस फरार अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रही है. गौरतलब हो कि पुलिस को खुली चुनौती देते हुए अपराधियों ने बडी वारदात को दिनदहाड़े अंजाम दिया था. पटना में कंकड़बाग थाना क्षेत्र में महज चंद दिनों में दूसरी लूट की बड़ी घटना को दिनदहाड़े अंजाम दिया गया.
ज्ञात हो कि शुक्रवार को दिन दहाड़े 12 बजे कंकड़बाग ओल्ड बाईपास स्थित सागरमल आभूषण दुकान के स्टाफ चंदन और विश्वजीत से बैंक में रुपए जमा कराने जाने के दौरान दो बाइक पर सवार 4 की संख्या में आए अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया था. लगभग साढ़े 4 लाख की लूट हुई जिसके बाद पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और एक लुटेरे को पकड़ने में सफलता पाई. वहीं अन्य की तलाश जारी है.
अनिल की रिपोर्ट