Bihar News : पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई ने नहीं दी थी धमकी, सांसद के लोगों ने ही रची थी 'हत्या' की साजिश, बिहार पुलिस ने 'पप्पू षड्यंत्र' का किया पर्दाफाश
पप्पू यादव ने दावा किया कि उन्हें देश और विदेश से लगभग 22 धमकियां मिल चुकी हैं. पप्पू यादव बार बार यह कहते रहे कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग से लगातार धमकी मिल रही है. धमकी मामले में भोजपुर जिले से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.
Bihar News : निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को जान से मारने के धमकी देने के मामले में बिहार पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. पूर्णिया से निर्दलीय सांसद का चुनाव जीते पप्पू यादव को धमकी देने के मामले में लॉरेंस बिश्नोई गैंग की कोई भूमिका नहीं थी. सांसद को धमकी देने के सारा खेल पप्पू यादव के सहयोगियों ने ही रचा था. पूर्णिया के एसपी कार्तिकेय शर्मा ने मंगलवार को इसे लेकर बड़ा खुलासा किया.
उन्होंने कहा कि पप्पू यादव को धमकी मामले में भोजपुर जिले से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. उसने पूछताछ में कबूल किया है कि सांसद के कुछ करीबी लोगों द्वारा ही उन्हें धमकी देने का खेल खेला गया. धमकी देने के पीछे मूल मकसद पप्पू यादव को सुरक्षा प्रदान कराने के लिए दबाव बनाया था. इसलिए यह षड्यंत्र रचा गया और बार बार धमकी दी गई. इसके लिए सांसद के करीबी लोगों ने धमकी देने वाले शख्स को रुपए भी दिए थे.
एसपी ने बताया कि इस मामले में रामबाबू यादव गिरफ्तार किया गया है. उसने सांसद के करीबी लोगों से 2 लाख रुपए लिए थे. इसके बाद उसी ने पप्पू यादव को धमकी दी थी ताकि इस प्रकार की खबरों से पप्पू यादव की सुरक्षा बढाई जाए. सारा खेल सिर्फ पप्पू यादव की सुरक्षा बढ़ाने को लेकर उनके निकटतम लोगों द्वारा धमकी का षड्यंत्र रचा गया. उन्होंने स्पष्ट किया कि लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से पप्पू यादव धमकी प्रकरण से कोई संबंध नहीं है और ना ही कोई दूर से तार भी नजर आ रहे हैं. पूरा मामला संसद द्वारा सुरक्षा बढ़ाने के लिए रची गई खड्यंत्र का हिस्सा है.
मुम्बई में बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम आया था. उसके बाद पप्पू यादव ने बाबा सिद्दीकी के पक्ष में बयान दिया था. साथ ही लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर जमकर बरसे थे. इसके कुछ दिन बाद ही अचानक से पप्पू यादव ने दावा किया कि उन्हें लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लोगों द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा रही है. इसमें बार बार फोन कॉल आने और वीडियो तथा ऑडियो जारी करने का मामला शामिल रहा था. इसे लेकर वे यह भी अपील करते रहे कि उनकी जान को खतरा है. इसलिए उनकी सुरक्षा बढाई जाए.
पप्पू यादव ने दावा किया कि उन्हें देश और विदेश से लगभग 22 धमकियां मिल चुकी हैं. पप्पू यादव बार बार यह कहते रहे कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग से लगातार धमकी मिल रही है. साथ ही उन्होंने पिछले सप्ताह ही कहा कि उनकी जान पर बढ़ते खतरे के कारण उनके दोस्त ने उन्हें बुलेट प्रूफ कार गिफ्ट दी है. पप्पू यादव को गिफ्ट में मिली नई कार की कीमत 2.50 करोड़ रुपये है. बुलेटप्रूफ टोयोटा लैंड क्रूजर 200 में बैठे पप्पू की तस्वीरें सामने आई थी. उन्होंने कहा था कि इस कार पर रॉकेट लॉन्चर से हमले का भी कोई असर नहीं होगा.
पूर्णिया से अंकित झा की रिपोर्ट