Bihar News: नवादा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, रिलायंस फाइनेंस और धनी फाइनेंस के नाम पर ठगी करने वाले 5 साइबर अपराधी को किया गिरफ्तार
Bihar News: नवादा पुलिस ने एक बड़े फाइनेंस घोटाले का पर्दाफाश किया है जिसमें रिलायंस फाइनेंस और धनी फाइनेंस के नाम का दुरुपयोग कर लोगों से पैसे ठगे जा रहे थे।
Nawada: बिहार के नवादा में साइबर क्राइम के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एक बार फिर पांच साइबर ठगों को दबोचा है। दरअसल, नवादा में साइबर अपराधियों के खिलाफ डीएसपी प्रिया ज्योति के द्वारा लगातार छापेमारी करके साइबर क्राइम करने वाले अपराधियों की कमर तोड़ने की कोशिश की जा रही है। बुधवार को साइबर डीएसपी प्रिया ज्योति के द्वारा बताया गया कि साइबर क्राइम करने वाला पांच आरोपित को गिरफ्तार किया गया है।
बताया जा रहा है कि वारसलीगंज विधानसभा क्षेत्र में साइबर अपराधियों का एक बड़ा हब बन गया है। जहां पुलिस के द्वारा सूचना पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। वहीं डीएसपी को इस बार एक सरगना को भी गिरफ्तार किया गया है। जिसके द्वारा बड़े पैमाने पर साइबर क्राइम करवाया जाता है। मुख्य सरगना से विशेष पूछताछ की जा रही है। जहां गिरफ्तार आरोपियों के पास से मोबाइल नंबर, नाम, ईमेल, राज्य शामिल है।
नवादा पुलिस ने एक बड़े फाइनेंस घोटाले का पर्दाफाश किया है। जिसमें रिलायंस फाइनेंस और धनी फाइनेंस के नाम का दुरुपयोग कर लोगों से पैसे ठगे जा रहे थे। गिरफ्तार आरोपियों के पास से बरामद दस्तावेजों के अनुसार, ये लोग फ्रांसीसी फ़ारेन्स का इस्तेमाल कर 2 से 3 प्रतिशत की दर से प्रति घंटे लोन देने का झांसा देकर लोगों से पैसे वसूल रहे थे। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों के पास से बरामद मोबाइल फोन में एनसीआरपी पोर्टल पर दर्ज तीन शिकायतें मिली हैं। इसके अलावा, व्हाट्सएप चैट में नवंबर महीने में 12,90,600 रुपये के लेनदेन के सबूत मिले हैं।
आरोपी लोगों को फ्रांसीसी फ़ारेन्स के जरिए आसानी से लोन मिलने का झांसा देते थे। वे लोगों से पहले कुछ पैसे अग्रिम के रूप में ले लेते थे और फिर लोन देने के नाम पर उनसे लगातार पैसे मांगते रहते थे। पुलिस ने इस मामले में मुकेश कुमार, सागर कुमार, नीतीश कुमार, अकलेश कुमार और पंकज कुमार नीका गुड्डु को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी कर कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए हैं। इनमें मोबाइल फोन, पासबुक, पैन कार्ड, स्केचबुक, कार्यालय दस्तावेज, मोटरसाइकिल आदि शामिल हैं।
नवादा से अमन की रिपोर्ट