Bihar News - मुजफ्फरपुर में 20 लाख रुपए रंगदारी मांगने के मामले का पुलिस ने किया खुलासा, चार अपराधियों को हथियार के साथ किया गिरफ्तार

Bihar News - मनियारी थाना पुलिस ने थाना प्रभारी देवव्रत कुमार के नेतृत्व में 20 लाख रंगदारी मामले का खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया हैं। पकड़े गए चारों अपराधी में से एक अपराधी पर वैशाली जिले के कटहरा थाना में

रंगदारी मांगना पड़ा महंगा
रंगदारी मांगना पड़ा महंगा- फोटो : मणिभूषण शर्मा

Bihar News - मुजफ्फरपुर  जिले में बढ़ते आपराधिक मामले को देखते हुए अपराधियों के खिलाफ लगातार पुलिस की चल रही कार्रवाई के बीच जिले के मनियारी थाना पुलिस ने थाना प्रभारी देवव्रत कुमार के नेतृत्व में 20 लाख रंगदारी मामले का खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया हैं। पकड़े गए चारों अपराधी में से एक अपराधी पर वैशाली जिले के कटहरा थाना में मामला दर्ज हैं।

 बाकी सभी का अपराधिक इतिहास का खंगाला जा रहा है। पुलिस को किसी का अपराधी के इतिहास हाथ नहीं लगा है। प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मनियारी थाना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पश्चिमी-2 के द्वारा यह कहा गया कि बीते 30 अगस्त को अज्ञात अपराध कर्मियों के द्वारा मो. सगीर के मोबाइल पर फोन कर 20 लाख रुपए की रंगदारी का डिमांड किया था। 

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने कांड दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। जिसमें बगल के पूर्वी चंपारण जिले के रहने वाले चार अपराधियों को पकड़ा गया है। सभी के पास से पुलिस ने रंगदारी मांगने में प्रयुक्त मोबाइल सहित दो बाइक एक देसी कट्टा, दो कारतूस बरामद किया है।

मणिभूषण शर्मा की रिपोर्ट

Editor's Picks