Bihar News:दो बहनें एक बंदे को बताने लगीं पति, रोड पर जमकर हुआ जूतम पैजार और अब...

Bihar News:दो बहनें एक बंदे को बताने लगीं पति, रोड पर जमकर हुआ जूतम पैजार और अब...

Bihar News:पटना के दीघा थाना क्षेत्र में एक अजीबोगरीब घटना हुई है, जहां एक व्यक्ति दो महिलाओं द्वारा अपना पति बताए जाने के कारण हाई वोल्टेज ड्रामा का केंद्र बन गया.

मामले के अनुसार, पिंकी देवी नामक एक महिला ने दीघा थाने में अपने पति नीरज कुमार उर्फ मुन्ना के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पिंकी का आरोप है कि नीरज पिछले एक साल से उसकी छोटी बहन के साथ अवैध संबंध रख रहा है और दोनों ने मिलकर उसे घर से निकाल दिया है. पिंकी ने बताया कि नीरज ने उसे और उसके बच्चों को जान से मारने की धमकी भी दी है.

पिंकी ने आगे बताया कि उसकी छोटी बहन की शादी पहले हो चुकी थी, लेकिन वह टूट गई थी. इसी बीच उसकी नजदीकियां नीरज से बढ़ीं और दोनों ने एक मंदिर में शादी कर ली.

इस घटना के बाद, दीघा थाने में दोनों महिलाएं नीरज को अपना पति बताते हुए हंगामा करने लगीं. थानाध्यक्ष ब्रज किशोर सिंह ने बताया कि पिंकी देवी की शिकायत के आधार पर नीरज को प्रताड़ना के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे जेल भेज दिया गया है.

पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और सभी पहलुओं पर गौर किया जा रहा है.

Editor's Picks