Bihar Police: बिहार में पीट गए 'दारोगा जी', सादे लिबास में विवाद सुलझाने गए एएसआई को लोगों ने पकड़ा, फिर जो हुआ...
Bihar Police: राजधानी पटना में विवाद सुलझाने पहुंचे दारोगा जी को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर जमकर पिटाई कर दी है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Bihar Police: बिहार में आपराधिक घटनाएं चरम पर है। आम हो या खास अपराधी हर किसी को निशाने पर ले रहे हैं। वहीं इन दिनों बिहार पुलिस पर हमले करने के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं। कई बार पुलिस पर हमले की खबर सामने आ गई है। ऐसा ही एक मामला एक बार फिर सामने आया है। जहां पटना में एक पुलिसकर्मी के पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि news4nation इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
दरअसल सादी वर्दी में दरोगा जी यह भूल गए की भीड़ के बीच उनको विवाद सुलझाने जाना है। बताया जा रहा है कि अकेले सादे लिबास में विवाद सुलझाने राम कृष्ण नगर थाने के ASI Arun Kumar पहुंचे। जिनके साथ स्थानीय लोगों ने मारपीट की घटना को अंजाम दे दिया। बताया जा रहा है कि पूरी घटना बीते शुक्रवार की रात का है।
जहां राम कृष्णा नगर थाना के ASI अरुण कुमार उक्त घटना स्थल पर पहुंचे जहां दो वाहनों के आपस में टक्कर हो जाने को लेकर भारी बबाल हो रहा था। asi अरुण कुमार को भीड़ ने सादी वर्दी में नहीं पहचाना और भीड़ asi पर टूट पड़ा । asi अरुण कुमार ये भूल गए कि बिना वर्दी उनकी पहचान मुश्किल है। ऐसे में लोगो ने ऑन द स्पॉट मारपीट शुरू कर दी है। जिसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही। वहीं पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट