CRIME NEWS : गोपालगंज में मजदूरी का पैसा मांगने गए बिजली मिस्त्री को दबंगों ने पीट-पीटकर किया जख्मी, अस्पताल में चल रहा है इलाज

CRIME NEWS : गोपालगंज में मजदूरी का पैसा मांगना एक बिजली मिस्त्री को महंगा पड़ गया। मिस्त्री की दबंगों ने जमकर पिटाई कर दी। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है....पढ़िए आगे

मजदूरी मांगने पर पिटाई
बिजली मिस्त्री की दबंगों ने की पिटाई - फोटो : MANAN AHMAD

GOPALGANJ : जिले के नगर थाना क्षेत्र के नवादा गांव में मजदूरी का पैसा मांगने गए एक बिजली मिस्त्री की पिटाई का मामला सामने आया है। इस घटना में जख्मी बिजली मिस्त्री का इलाज गोपालगंज सदर अस्पताल में डाक्टर के देखरेख में चल रहा है। जख्मी बिजली मिस्त्री युवक नगर थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव निवासी सुरेश राम के बेटा ब्रजेश कुमार के रूप में की गई। फिलहाल पुलिस प्राप्त आवेदन के आधार पर मामले की जांच कर कार्रवाई में जुट गई है।

घटना के संदर्भ में जख्मी युवक ने स्थानीय थाना में दिए गए आवेदन में बताया है  कि वह नगर थाना क्षेत्र के नवादा गांव निवासी स्व इतराफिल मियाँ के बेटा जावेद मियां और जहाँगीर मियां घर मजदूरी का पैसा मांगने गया था। जहां पूर्व से वार्ड नंबर 12 के वार्ड इख्तार  हुसैन के साथ कुछ अन्य लोग मौजूद थे। 

इसी बीच जब मजदूरी के पैसा मांगने पहुंचे तब आरोपियों द्वारा जाति सूचक शब्द बोलते हुए मारपीट करने लगे और रड से हमला कर दिया गया। जिससे सिर फट गया। वही  सूचना पाकर परिजन पहुंचे जिसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर के देखरेख में इलाज चल रहा है। वही इस संदर्भ में एससीएसटी थानाध्यक्ष श्यामणरायण प्रसाद ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद जो भी दोषी होंगे उसपर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। 

गोपालगंज से मनान अहमद की रिपोर्ट

Editor's Picks