HAJIPUR CRIME - सड़क किनारे खड़े ट्रक में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर, हादसे में पिता-पुत्र की मौत, तीन की हालत नाजुक

वैशाली के बिदूपुर में शनिवार सुबह सड़क किनारे खड़ी ट्रक में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी। जिसमें गाड़ी में सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई। वहीं तीन लोगों की गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद परिवार में मातम पसर गया।

HAJIPUR ACCIDENT, FATHER SON ACCIDENT
हाजीपुर में सड़क हादसे में पिता पुत्र की मौत- फोटो : RISHAV KUMAR, HAJIPUR

HAJIPUR : बिदुपुर थाना क्षेत्र के दाउदनगर में सड़क किनारे खड़ी ट्रक में स्कार्पियो ने मारी जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें स्कार्पियो सवार दो व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद की चीख पुकार मच गई। घटना की जानकारी के बाद घटनास्थल पर गांव के लोग जुट गए। लोगों ने घटना की जानकारी बिदुपुर थाना के पुलिस पदाधिकारी को दिया। 

घटना की जानकारी मिलते ही बिदुपुर थाना के पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।  शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक की पहचान हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के अनजान पीर चौक बिंद टोली निवासी विजय महतो के पुत्र करण कुमार एवं बिदुपुर थाना के कंचनपुर गांव निवासी रंजन महतो के रूप में की गई। 

वहीं घायल भिंड टोली निवासी 35 वर्षी रंजीत कुमार पिता चंदेश्वर महतो एवं 13 वर्षीय आकाश कुमार पिता धर्मेंद्र महतो बताया गया। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिवार वाले सदर अस्पताल पहुंच गए। मृतक के परिवार वालों का रोते-रोते बुरा हाल है। 

घटना के संबंध में बताया गया कि महनार की तरफ से आ रही तेज रफ्तार स्कार्पियो ने रोड किनारे खरीद ट्रक में जबरदस्त टक्कर मार दी। जिसमें स्कार्पियो सवार दो व्यक्ति की मौत हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची बिदुपुर थाना के पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। 

क्या कहते हैं पुलिस पदाधिकारी 

बिदुपुर थाना अध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि सड़क हादसे में दो लोगों की मौत की सूचना मिली है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

REPORT - RISHAV KUMAR



Editor's Picks