HAJIPUR CRIME - साइकिल से जा रहे मजदूर को बेकाबू ट्रक ने रौंदा, मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे के लिए किया सड़क जाम
HAJIPUR - वैशाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरानी थाना आरा मशीन के निकट ट्रक की ठोकर से एक साइकिल सवार युवक की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर आसपास के लोग जुट गए। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मानिकपुर वैशाली लालगंज मुख्य मार्ग पर शव रखकर रोड को कुछ देर के लिए जाम कर दिया। इस दौरान आक्रोशित लोग मृतक के परिवार वालों के लिए मुआवजे की मांग कर रहे थे।
मृतक की पहचान बौना पोखर निवासी करण सहनी के 40 वर्षीय पुत्र राजेश सहनी के रूप में की गई है। घटना के संबंध में बताया गया कि राजेश साहनी साइकिल से मानिकपुर की ओर जा रहा था इसी दौरान पुराना आरा मशीन के निकट मानिकपुर की तरफ से आ रही ट्रक ने ठोकर मार दिया। जिसमें घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गई।
घटना के बाद ट्रक चालक मौके से ट्रक लेकर फरार हो गया और करीब 2 किलोमीटर दूर मानपुर पेट्रोल पंप के निकट गाड़ी लगाकर खुद फरार हो गया। मृतक के परिवार वालों के द्वारा बताया गया कि राजेश सहनी मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता था। दो पुत्र एवं दो पुत्री है।
घटना की जानकारी मिलते ही वैशाली थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार पुलिस पदाधिकारी के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को समझा कर जाम को समाप्त कराया। इस संबंध में वैशाली थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि सड़क हादसे में एक युवक की मौत की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पतालभेजागयाहै। वहीं घटना के बाद मृतक के परिवार वालों का रोते-रोते बुरा हाल है।