HAJIPUR CRIME - त्योहारों में घर आनेवाले लोगों को शिकार बनानेवाले नशाखुरानी गिरोह के खिलाफ पुलिस का एक्शन, सात को किया गिरफ्तार
HAJIPUR CRIME - जिले की सराय थाने की पुलिस ने यात्रियों को लूटनेवाले नशाखुरानी गिरोह के सात लोगों को गिरफ्तार किया है। एसपी ने बताया कि गिरोह के लोग यात्रियों को किसी वाहन में बैठाकर मौका पाते ही उन्हें नशीला सामान खिला देते थे।
HAJIPUR- त्योहार के समय दूसरे प्रदेशों से कम कर अपने घर आने लोगों से नशा कराने के बाद लूटपाट की घटना को अंजाम अंतर जिला नशा खुरानी गिरोह के सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई जिले के सराय थाने की पुलिस द्वारा की गई है। मामले में एसपी हरकिशोर राय ने जानकारी दी।
इस संबंध में वैशाली एसपी हरकिशोर राय प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि सराय थाने की पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि सठीओता गांव में नशा खुरानी गिरोह के सरगना बसंत पासवान एवं उसके गिरोह के इकट्ठा हुए हैं। सूचना पर सराय थाना अध्यक्ष मणि भूषण कुमार द्वारा छापेमारी सात लोगों को गिरफ्तार किया गया। इसके पास से पुलिस ने नशे की दवा सुघाकर बेहोश करने वाला शीशी बरामद किया गया है।
गिरफ्तार बदमाशों में सराय थाना क्षेत्र के भोजपटटी गांव निवास रघुनाथ राय का पुत्र रामेश्वर राय उर्फ टिकिया सदर थाना क्षेत्र के दिघी खुर्द गांव निवासी चंद्रदीप पासवान के पुत्र बसंत पासवान, बसंत पासवान के पुत्र सूरज कुमार, रंजन कुमार, संजय पासवान, रामदेवी पासवान, संजीव कुमार उर्फ टुटला बताया गया है।
पुलिस की सख्ती पर बताया कि कैसे करते थे वारदात
बसंत पासवान से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसके द्वारा बताया गया कि वह अपने गिरोह के साथ मिलकर यात्रियों को टेंपो स्टैंड क्या अन्य किसी वाहन में बैठाकर मौका पाकर नशा का दवा खाने पीने के समान में मिलाकर खिला देते थे एवं बेहोश होने पर सारा सामान लूट लेते थे। बीते 23 तारीख को हाजीपुर जंक्शन से जंदाहा जाने वाले एक यात्री को नशा का सामान खिलाकर बेहोश कर महुआ रोड स्थित बनारसी चौक पर सामान लूटकर उतार दिया था। पूर्व में भी गांधी सेतु से यात्रियों को बैठक कुम्हार जाने के क्रम में उनका सामान लूट लिया था।
REPORT - RISHAV KUMAR