HAJIPUR CRIME - अपने ही बकरी फार्म हाउस में संचालक की फंदे पर लटकती मिली लाश, हत्या की जताई गई संभावना
HAJIPUR CRIME - वैशाली जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र में बकरी फार्म संचालक की लाश फंदे पर लटकती हुई मिली है। बताया गया कि यह फार्म हाउस उनके घर से सिर्फ एक किमी दूर है। शव की स्थिति को देखते हुए हत्या की संभावना जाहिर की गई है।
HAJIPUR - जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के वफापुर बांथु पंचायत से भगवानपुर थाने के पुलिस अधिकारी ने संदिग्ध हालत में फांसी की फंदे से लटका हुआ एक 45 वर्षीय युवक का शव बरामद किया है। जिसे पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दी है और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। मृतक अशोक घर से तकरीबन 1 किलोमीटर दूर बकरी फॉम हाउस में मिला है।
मृतक की पहचान भगवानपुर थाना क्षेत्र के वफापुर बांथु गांव निवासी स्वर्गीय राम स्वरूप साह का 45 वर्षीय पवन साह बताए गए है। जो चार भाईयों में सबसे बड़े थे। और बकरी फार्म हाउस के अलावा कुक सेंटर चलाए थे। जिनके एक बेटी और एक बेटी है। दोनों में से किसी की भी शादी नहीं हुई है।
मृतक के छोटे भाई सोनू कुमार साह ने बताया कि भइया बकरी फार्म हाउस और कुक सेंटर चला रहे थे। लेकिन सूचना मिला कि उनका शव फांसी के फंदे से लटका हुआ है यह पहुंचे तो देखें कि उनका पैर जमीन पर मोडाया हुआ था किसी ने हत्या कर शव लटका दिया है। उनसे पुलिस से मामले की जांच पड़ताल कर कार्रवाई करने की मांग की है।
रिषभ कुमार की रिपोर्ट