Bihar Crime News : मुजफ्फरपुर में चोरों पर पुलिस ने कसा शिकंजा, तीन शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, चोरी के तीन मोटर किया बरामद

Bihar Crime News : मुजफ्फरपुर में बेख़ौफ़ चोरों पर शिंकजा कसते हुए पुलिस ने 3 चोरों को गिरफ्तार किया है. वहीँ पुलिस ने चोरी के तीन मोटर बरामद किया है.....पढ़िए आगे

Bihar Crime News : मुजफ्फरपुर में चोरों पर पुलिस ने कसा शिकंजा, तीन शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, चोरी के तीन मोटर किया बरामद
चोरों पर शिकंजा - फोटो : MANIBHUSHAN

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर में चोरी के खिलाफ एक बार फिर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन शातिर चोर को चोरी के समान के साथ गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। बता दें कि ठंड के मौसम में चोरों का आतंक बढ़ जाता है और जब चाहे जहां चाहे चोरी की घटना को अंजाम देकर आराम से निकल जाते हैं।

हालाँकि मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना की पुलिस ने लगातार इन चोरों के खिलाफ अभियान चलाते हुए अब बड़ी कार्रवाई की है। जहां पुलिस ने सोमवार को चोरी करने  के मामले में 3 शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान नयागांव निवासी रौशन कुमार, ब्रजकिशोर कुमार और इनरदेव सहनी के रूप में हुई है।

इन चोरों के पास से पुलिस ने चोरी का तीन मोटर  बरामद किया है। जिसके आलोक में पुलिस ने कांड संख्या 11/25 दर्ज कर तीनों शातिर चोर को आज न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। पूरे मामले की जानकारी देते हुए औराई थानेदार राजा सिंह ने बताया कि मोटर चोरी के आरोप में 3 आरोपी की गिरफ्तारी हुई थी। जिसे आज जेल भेज दिया गया है।

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट

Editor's Picks