NAWADA CRIME - महिला की हत्या के 24 घंटा में पति-पत्नी और बेटे को किया गिरफ्तार, पूर्व में जमीन विवाद में दिया घटना को अंजाम
NAWADA CRIME - नवादा पुलिस महिला की हत्या के मामले में 24 घंटा के अंदर दंपती और उसके बेटे को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने अपना गुनाह स्वीकार कर लिया है। उन्होंने बताया कि जमीन विवाद में हत्या की गई है।
NAWADA - नवादा पुलिस महिला की हत्या के मामले में 24 घंटा के अंदर दंपती और उसके बेटे को गिरफ्तार किया है। जहां गिरफ्तार आरोपितों की पहचान रजौली थाना क्षेत्र के गगन खुर्द के चरित्र यादव का पुत्र उमा शंकर यादव, उमा शंकर यादव का पुत्र अभिषेक यादव और उमा शंकर यादव की पत्नी मीना देवी के रूप में की गई है। गिरफ्तार उमाशंकर यादव की पुरानी अपराधी इतिहास भी रहा है।
डीएसपी गुलशन कुमार के द्वारा रविवार को नवादा एसपी कार्यालय में प्रेस वार्ता के माध्यम से विशेष जानकारी पत्रकारों को दी गई है। डीएसपी गुलशन कुमार ने हत्याकांड का खुलासा करते कहा कि हत्याकांड के तीन आरोपित को गिरफ्तार किया गया हैं। इन लोगों के पास से एक देसी कट्टा, एक देसी थर्नेट, जिंदा कारतूस आदि सामान बरामद की गई है। गिरफ्तार आरोपित की अपराधित इतिहास भी है।
डीएसपी ने बताया कि में कुछ लोगों द्वारा एक महिला को धारदार हथियार से जख्मी कर दिया गया जिसकी इलाज के क्रम में मृत्यु हो गयी। पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पहुंच आसपास के लोगों से पूछताछ की गई। FSL टीम के द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण एवं साक्ष्य संकलित किया गया। मृतक के पति के फर्दबयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करने के बाद अनुसंधान तेज की गई और फिर तीन लोगों को गिरफ्तार की गई।
पूछताछ के क्रम में आरोपित ने अपने अपराध को स्वीकार किया है। जहां बताया कि उनके ओर वादी पक्ष के बीच जमीन को लेकर पूर्व से विवाद चला आ रहा है। इस संबंध में अभियुक्त पक्ष के द्वारा न्यायालय में टाइटल सूट भी किया गया है।
घटना के दिन पहवाचक में वादी पक्ष के लोग खेत में काम कर रहे थे। जब अभियुक्त पक्ष मोटर का लाइन देने हेतु खेत में आए तो पूर्व के विवाद को लेकर दोनों पक्ष में फिर से विवाद शुरू हो गया। इसी क्रम में अभियुक्त पक्ष द्वारा धारदार हथियार से महिला पर वार किया गया जिससे इलाज के क्रम में मौत हो गई। अभियुक्त के घर से एक अवैध देसी कट्टा देशी थर्नट 01 जिंदा कारतूस 01 खोखा 03 भी जब्त किया गया है। जिस संबंध में रजौली थाना में अलग से आर्मस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
REPORT - AMAN SINHA