NAWADA CRIME - बच्चे के अपहरण के दो घंटे बाद पुलिस ने सुरक्षित किया रेस्क्यू, एसपी के एक्शन से मिली कामयाबी, लेडी डॉन सहित दो गिरफ्तार

NAWADA CRIME - नवादा में बच्चे के अपहरण की खबर मिलते ही एसपी की गठित टीम ने एक्शन लिया और दो घंटे में उसे सुरक्षित बचा लिया। इस दौरान पुलिस ने अपहरण केस में शामिल एक महिला सहित एक अन्य को गिरफ्तार किया है।

 NAWADA CRIME - बच्चे के अपहरण के दो घंटे बाद पुलिस ने सुरक्षित किया रेस्क्यू, एसपी के एक्शन से मिली कामयाबी, लेडी डॉन सहित दो गिरफ्तार
अपहरण केस में लेडी डॉन गिरफ्तार।- फोटो : अमन सिन्हा

NAWADA - नवादा में बच्चे के अपहरण को पुलिस कप्तान अभिनव धीमान की टीम ने सिर्फ दो घंटे में सुलझा लिया और मासूम को सुरक्षित बचाने में कामयाब रहे। वहीं इस दौरान लेडी डॉन सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 

मामले में नवादा के एसपी अभिनव धीमान ने प्रेस को जानकारी दी कि सिरदला थाना के112 को सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति द्वारा नाबालिग के साथ मारपीट कर अपहरण कर लिया गया है। पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए डायल 112 एवं सिरदला थाना की एक टीम घटनास्थल पर पहुंच कर  परिजनों एवं आसपास के लोगों से पूछताछ की गई। वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुए थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। 

पुलिस टीम द्वारा तकनीकी अनुसंधान एवं ह्यूमन इटेलिजेंस की मदद से अपहृत बच्चे को 2 घंटे के अंदर रजौली थानाक्षेत्र अंतर्गत अमावाँ बाजार से बरामद किया गया। जिसके बाद बच्चे की मां के बयान पर  नामजद व्यक्तियों के विरुद्ध सिरदला थाना प्राथमिकी दर्ज की गई और फिर पुलिस ने  अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापामारी करके दो लोगों को गिरफ्तार किया। 

इस कांड में संलिप्त 02 अभियुक्त को रजौली थानाक्षेत्र अंतर्गत अमावाँ बाजार से गिरफ्तार किया गया। थाना परिसर लाकर उससे सघन पूछताछ की गई। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित की पहचान रजौली थाना क्षेत्र के अमवाँ गांव के सुरेश डोम का पुत्र चंदन डोम और दिलीप राजवंशी की पत्नी गीता देवी के रूप में की गई है।

जिसमें उन्होंने अपने अपराध को स्वीकार किया। पूछताछ उपरांत दोनों अभियुक्त को न्यायिक हिरासत भेजा जा रहा है।   प्रेस वार्ता के दौरान रजौली के डीएसपी गुलशन कुमार भी उपस्थित रहे हैं।

REPORT - AMAN SINHA

Editor's Picks