PATNA CRIME- बिहार पुलिस और सेना की वर्दी के साथ पटना जंक्शन से धराए पांच शातिर बदमाश, पूछताछ में खोल दिया बड़ा राज

PATNA CRIME- पटना जंक्शन से लगातार दूसरे दिन रेल पुलिस ने ट्रेनों में चोरी करनेवाले गिरोह के खिलाफ बड़ी कामयाबी हासिल की है। रेल पुलिस ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से बिहार पुलिस और सेना की वर्दी बरामद की गई है।

 PATNA CRIME-  बिहार पुलिस और सेना की वर्दी के साथ पटना जंक्शन से धराए पांच शातिर बदमाश, पूछताछ में खोल दिया बड़ा राज

PATNA - पटना जंक्शन पर रेल पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान से अपराधियों में हड़कंप मच गया है। जहां बुधवार को छह बदमाशों को गिरफ्तार किया गया था। वहीं आज एक बार फिर प्लेटफॉर्म से 5 शातिर चोर गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाशों के पास से रेल पुलिस ने 2 ट्रॉली बैग , 2 पिट्ठू बैग और एक प्लास्टिक बैग जब्त किया है। जिसमें बिहार पुलिस और सेना की वर्दी,बेल्ट विंडोली इत्यादि समान बरामद हुआ है । माना जा रहा है कि इन वर्दियों का प्रयोग वह ट्रेनों में यात्रियों को डराने धमकाने के लिए करते थे। 

पूरे मामले की जानकारी देते हुए पटना रेलवे एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर ने बताया कि रेल पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण को लेकर सघन चेकिंग अभियान पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म पर चलाया जा रहा था। जिस दरम्यान प्लेटफॉर्म संख्या 10 के पूर्वी साइड पर 5 अपराधी पुलिस को देख भागने लगे। जिस दौरान सभी को रेल पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिसमें छोटू कुमार , राजा कुमार, मो शाहिद, धनंजय कुमार और सीताराम शामिल हैं।

 सभी का रेल पुलिस अपराधिक इतिहास खंगाल रही है। वही रेल पुलिस बरामद सामानों के असल मालिकों का पता लगाने में जुटी है ।

ज्ञात हो कि गोपालगंज एडीजे के बॉडी गार्ड धनजी गोंड का ट्रेन में यात्रा के दौरान टाटा बक्सर ट्रेन से आरा जाने के लिए निकला जिस दरम्यान उसका लाइसेंसी कारवाईन और लोडेड  मैगजीन सहित 20 कारतूस लेकर फरार हुआ है इस मामले में रेल पुलिस के हाथ खाली है।

पटना से अनिल की रिपोर्ट

Editor's Picks