PATNA CRIME - ट्रेनों में चोरी करनेवाले अंतरराज्यीय गिरोह के छह सदस्यों को रेल पुलिस ने किया गिरफ्तार, लाखों के मोबाइल फोन जब्त
PATNA CRIME - रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का सामान चुराकर भागनेवाले अंतरराज्यीय गिरोह के छह सदस्यों को पटना जंक्शन से गिरफ्तार किया गया है। रेल पुलिस ने बताया कि इस गिरोह का पूरा नेटवर्क लंबे समय से सक्रिय है। ऐसे में इनकी गिरफ्तारी बड़ी कामयाबी है।
PATNA - पटना में रेल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय चोर गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई के दौरान उनके पास से कुल 26 मोबाइल बरामद किए गए हैं। जिसकी कीमत 3.90 लाख बताई जा रही है।
इस कार्रवाई की जानकारी देते हुए पटना रेल एसपीडी शेखर ठाकुर ने बताया कि विशेष अभियान के तहत ट्रेनों सहित प्लेटफॉर्म पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान मंगलवार को पटना जंक्शन पर रेल पुलिस को देख कुछ अपराधी भागने लगे। जिनका पीछा कर प्लेटफॉर्म आठ से गिरोह के सभी सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। पटना रेल एसपी ने कहा कि यह सभी अंतरराज्यीय के सदस्य राजा कुमार मंडल झारखंड, रोहित कुमार मोहली झारखंड, करण कुमार झारखंड, पीयूष कुमार भागलपुर,और अर्जून कुमार भोजपुर आरा निवासी है।
जिसका बड़ा नेटवर्क ट्रेनों में मोबाइल, लेप टॉप चोरी, चेन स्नैच करना, अटैची लिफ्टर,अवैध शराब तस्करी जैसे अपना अधिक गतिविधियों में शामिल हैं।
इनके पास से बराबर 26 एंड्राइड मोबाइल की बाजारों में कीमत ₹3 लाख 90 हजार आंकी गई है। फिलहाल रेल पुलिस गिरफ्तार अभिव्यक्ति के इतिहास को खंगाला जा रहा है। साथ ही गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने की तैयारी की जा रही है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट