PATNA FIRE NEWS – आबादी वाले इलाके में चल रही पत्तल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का हुआ नुकसान, घंटो दहशत में रहे लोग

PATNA FIRE NEWS – पटनासिटी के आबादी वाले इलाके में चल रही फैक्ट्री में भीषण अगलगी की घटना हुई है। जिसमें लाखों का नुकसान हुआ है। वहीं अगलगी की घटना के बाद फैक्ट्री के आसपास बने घरों के लोगों के बीच दहशत का माहौल बना रहा।

 PATNA FIRE NEWS – आबादी वाले इलाके में चल रही पत्तल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का हुआ नुकसान, घंटो दहशत में रहे लोग
पत्तल फैक्ट्री में लगी आग में लाखों का नुकसान- फोटो : रजनीश

PATNACITY – पटना सिटी के आबादी वाले इलाके में चल रही एक पत्तल बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण अगलगी की घटना हुई है, जिसमें लाखो के नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है। वहीं इस दौरान जब तक आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पा लिया गया, तब तक लोगों में दहशत की स्थिति बनी रही।

 अगलगी का यह घटना मेहंदीगंज थाना के थोड़ी दूर पर ही घटी है जिसके बजह से अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। घटना की सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड को दी गयी जिसके बाद आग पर काबू पाने के लिए दमकल की कुल 8 छोटी बड़ी गाड़ियां घटनास्थल पर पहुँच गयी। एक के बाद एक सभी गाडियों के द्वारा आग पर नियंत्रण करने की कोशिश होने लगी, जिसके बाद घण्टों बाद आग पर नियंत्रण पा लिया गया। 

घनी आबादी के बीचोबीच यह फैक्ट्री संचालित की जा रही थी जिसके वजह से आस पास के लोगों में दहशत व्याप्त हो गया। फिलहाल फायर ऑफिसर ने बताया कि शार्ट सर्किट से आग लगी थी जिसपर पूरी तरह से नियंत्रण पा लिया गया है।

REPORT - RAJNISH

Editor's Picks