PATNA के वीआईपी थाने में भी जब्त गाड़ियां सुरक्षित नहीं, पांच दिन में नई ई-रिक्शा की बैटरी सहित सारे प्रमुख पार्टस हो गए चोरी
PATNA POLICE - थाने में जब्त करकर लाई गई ई-रिक्शा के बैटरी और कई पार्टस चोरी हो गए। जिसको लेकर गाड़ी की मालकिन ने थाने पर चोरी का आरोप लगाया है। वहीं महिला के आरोप के बाद पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया है।
PATNA - थानों पर यह आरोप लगते हैं कि यहां जब्त गाड़ियों के पार्टस गायब कर दिए जाते हैं या उनकी चोरी कर ली जाती है। अब यह बात बिल्कुल सही साबित हुई है। पटना के वीआईपी थाने में पांच दिन पहले जब्त की गई नई ई-रिक्शा की बैटरी सहित उसके कई सारे पार्टस गायब कर दिए गए। जब गाड़ी की मालकिन कोर्ट के गाड़ी छोड़ने का ऑर्डर लेकर थाने पहुंची तो वह हैरान रह गई। उन्होंने गाड़ी में हुए सामान की चोरी को लेकर थाने पर आरोप लगाया है। महिला ने जब अपनी शिकायत की तो अब सीसीटीवी से चोरों की पहचान की कोशिश की जा रही है।
दरअसल राजधानी में कोतवाली थाना में दर्ज चोरी मामले में कांड संख्या 505/24 में थाना पुलिस द्वारा ई रिक्शा को जब्त कर थाना परिसर में लगाया। पीड़िता की माने तो कोतवाली थाना क्षेत्र के अदालत गंज इलाके की रहने वाली है अपने परिवार का गुजर बसर करने को लेकर उसके बीते दिनों एक ई रिक्शा फाइनेंस करवा कर ड्राइवर को चलने के लिए दी। बीते दिन किसी चोरी के मामले में सड़क पर लगे ई रिक्शा को कोतवाली पुलिस ने शक के आधार पर थाने लाया।
इस मामले में पीड़ित ने न्यायालय से ई रिक्शा को रिलीज करने का ऑर्डर लिया और थाने पहुंची । जहां ई रिक्शा की हालत देख वो चौंक गई पीड़िता ने बताया कि उसके ई रिक्शा वाहन से बैटरी के साथ साथ कई समान जिसे टूल बॉक्स में रखा था वो गायब पाया है
पीड़िता का आरोप है कि लगभग 4 से 5 दिनों से ई रिक्शा रिलीज ऑर्डर लेकर कोतवाली थाने का चक्कर लगा रही है बावजूद उसकी फरियाद कोई सुनने वाला नहीं है।
फिलहाल ई रिक्शा से बैटरी व सामानों के गायब की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस चौक उठी और कोतवाली थाना में लगे सीसीटीवी को खंगालने में जुट गई है। लेकिन, सवाल यह है कि थाने से कोई बाहर का चोर इतनी आसानी से चोरी कर सकता है तो घरों और दुकान कैसे सुरक्षित होंगे।
REPORT – ANIL KUMAR