Bihar News: पटना में दुकानदार ने कर्जदारों से बचने के लिए रची बड़ी साजिश, पुलिस का भी घुम गया माथा, ऐसे हुआ खुलासा
Bihar News: राजधानी पटना में दुकानदार ने कर्जदारों से बचने के लिए बड़ी साजिश रच दी। जब इस साजिश का खुलासा हुआ तो पुलिस भी हैरान रह गई।
Bihar News: कर्जदारों से बचने के लिए पटना के एक दुकानदार ने रच डाली 12 लाख रुपये की झूठी कहानी,लेकिन उसकी सारी की सारी चालाकी धरी की धरी रह गयी औऱ पुलिस ने महज कुछ घण्टों में ही लूट की झूठी साजिश का पर्दाफाश कर दिया। मामला खुशरूपुर का है। जहां कर्ज में डूबे और व्यापार में घाटा होने पर कपड़ा दुकानदार ने पुलिस को खुद से बाइक सवार बदमाशों द्वारा मारपीट कर 12 लाख रुपये लूटे जाने की झूठी सूचना दी थी। चंद घंटे के अंदर फतुहा एसडीपीओ 2 पंकज कुमार और थानाध्यक्ष अंकिता कुमारी ने दुकानदार को अपने कब्जे में रख पूरे मामले का खुलासा कर दिया है।
सुकरबेगचक निवासी उमदा सिंह के पुत्र कुंदन कुमार नगर के चट्टीपर कपड़ा का दुकान करते हैं। कुंदन ने 17 जनवरी की रात को पुलिस को सूचना दी कि वह शाम को बुलेट मोटरसाइकल से 12 लाख रुपये लेकर घर जा रहे थे। रास्ते में छोटी नवादा के पास बाइक सवार बदमाशों ने मारपीट कर नगदी लूट ली और बाइक की चाभी फेंक दिया। लूट की घटना की सूचना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस के तमाम लोग घटनास्थल पर पहुंच छानबीन में जुट गए।
पुलिस ने कुंदन से घटना के बारे में जानकारी ली। कुंदन की बातों से पुलिस को कुछ बातों पर शक होने लगा। वैसे पुलिस शुरुआत से ही इस घटना को संदिग्ध मानकर जांच कर रही थी। शनिवार को पुलिस ने इस घटना का खुलासा कर दिया है। पुलिस के मुताबिक जब कुंदन से गहनता से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह 80 लाख रुपए कर्ज में डूबा है।वह हाल ही में चट्टीपर वाली दुकान को बेचा था।कर्जदारों से बचने के लिए उसने लूट की झूठी योजना बनाई। जिससे कि वह फिलहाल कर्ज वापस करने से बच सके। योजनानुसार पुलिस को लूट की झूठी सूचना दी थी।
कुंदन के निशानदेही पर उसके दुकान के काउंटर से 6 लाख, ड्रॉअर से 2.5 लाख नगद बरामद किए गए। कुंदन ने अपने एक एक कर्जदार सुकरबेगचक निवासी बिपिन कुमार के पत्नी अनीता देवी को 3 लाख रुपए दिया था। शेष 50 हजार कुंदन के पे फोन में मौजूद मिला। इस तरह पुलिस ने लुट की झूठी कहानी की पर्दाफाश कर एक मिशाल पेश की है। थानाध्यक्ष अंकिता कुमारी ने बताया कि उसके साथ कोई लूट नहीं हुई थी। दुकानदार द्वारा खुद ही लूट की झूठी कहानी रची गई थी।
पटना से रजनिश की रिपोर्ट