Road Accident in Nawada: नवादा में सड़क हादसे में युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
Road Accident in Nawada: नवादा में सड़क दुर्घटना में युवक की दर्दनाक मौत हो गई। युवक अपनी पत्नी के लिए दवा लाने लगा था वहीं रास्ते में बालू लदे ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई।
NAWADA: नवादा में तेज रफ्तार बालू लदे ट्रैक्टर ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मारा है। जहां घटना स्थल पर ही बाइक चालक की मौत हो गई है। मृतक की पहचान नवादा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के केन गांव के रहने वाले अंबिका पासवान के 25 वर्ष से पुत्र नीतीश पासवान के रूप में की गई है। मृतक युवक अपनी पत्नी की दवा लाने के लिए नारदीगंज जा रहा था तभी इसी दौरान कुझा गांव के पास ट्रैक्टर की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई है।
मृतक के भाई संजय पासवान ने बताया कि घर का सबसे छोटा पुत्र की मौत ने परिवार में कोहराम मच गया है। मृतक की पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है। पत्नी की बवासीर का दवाई लाने के लिए जा रहा था तभी यह घटना घटी है। मृतक युवक चेन्नई में रहकर प्राइवेट काम करता था और छठ पूजा में मृतक की मां ने छठ की व्रत की थी। उसी में आया था और शनिवार को चेन्नई जाने वाला था।
उससे पहले ही दुर्घटना में युवक की मौत मंगलवार को हो गई है। मृतक अपने पीछे दो बच्चे को छोड़कर चला गया है और पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा ट्रैक्टर ड्राइवर और ट्रैक्टर को पकड़ लिया गया है और फिर पुलिस के हवाले कर दिया गया है। तेज रफ्तार रहने के कारण ही घटना घटी है।
नवादा से अमन की रिपोर्ट