Staff arrests wanted criminal:बंगाल का कुख्यात बदमाश को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार, छठ पूजा में घर पहुंचा था बदमाश
बंगाल में कई कांडों में फरार चल रहा है कुख्यात बदमाश विनोद कुमार को एसटीएफ के सहयोग से पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिसे गहन पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया।
Staff arrests wanted criminal: वैशाली पुलिस एवं एसटीएफ पुलिस के संयुक्त रूप से छापेमारी करते हुए बिदुपुर थाना क्षेत्र के कैलाचक गांव से पुलिस ने कुख्यात बदमाश विनोद कुमार को गिरफ्तार का जेल भेज दिया है। बताया गया है कि कुख्यात बदमाश पर हत्या लुट साहित्य कई मामला बंगाल में दर्ज है और वह छठ पूजा में अपने घर छठ में शामिल होने पहुंचना जिसकी सूचना एसटीएफ को मिली और एसटीएफ ने वैशाली पुलिस के सहयोग से छापेमारी करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया है कि कुख्यात के पास से कई लोगों का आधार कार्ड पहचान पत्र पुलिस ने बरामद की है। पुलिस विनोद कुमार का एक मोबाइल और आधार कार्ड भी उसके पास से बरामद की है।
बताया गया कुख्यात के पास बरामद तकनीकी शाखा से एसडीआर प्राप्त करने पर पुलिस को पता चला कि उसके मोबाइल में लगा सिम कल्पतरु रेसिडेंसी के शोभन पाल के नाम से है। STF को गुप्त सूचना मिली थी कि कुख्यात बदमाश विनोद कुमार अपने गांव से कहीं भागने के फिराक में है। उसे उसके गांव स्थित विनोद पासवान के कुआं के निकट से खदेड़ कर पकड़ महुआ थाना क्षेत्र के भदवास के रहने वाले आकाश सिंह का आधार कार्ड, पहचान पत्र, बिदुपुर थाना क्षेत्र के कैलाचक के विनोद कुमार का आधार कार्ड तथा एक मोबाइल बरामद किया गया।
पुलिस के द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह पश्चिम बंगाल के टिकागढ़ कांड संख्या 548/2020 मनीष शुक्ला हत्या कांड में फरार है। इसके अलावा हरियाणा के परवल थाना कांड संख्या 434/2021 एक्सिस बैंक से 95 लाख रुपये की लूट एवं पश्चिम बंगाल के बैरकपुर मन्नापुरम फाइनेस लिमिटेड में लगभग 9.88 करोड़ रुपये मूल्य के सोना लूट बारानगर थाना कांड संख्या 960/2016, अपहरण और शस्त्र अधिनियम को लेकर भगवानपुर कांड संख्या 180/2018 तथा बिहार मध निषेध एवं उत्पाद अधिनियम को लेकर बेगुसराय के लाखो थाना कांड संख्या 165/2024 का फरार अभियुक्त है। जिसे एसटीएफ के सहयोग से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है तो इसकी सूचना बंगाल पुलिस को भी वैशाली पुलिस के द्वारा दे दी गई है बंगाल पुलिस बंगाल में हुई लूट हत्या मामले में डिमांड पर लगी वैशाली एसपी ने जानकारी दिया है की बंगाल में कई कांडों में फरार चल रहा है कुख्यात बदमाश विनोद कुमार को एसटीएफ के सहयोग से पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिसे गहन पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया. वहीं छठ पूजा में अपने घर आया था। वहीं इसकी सूचना बंगाल पुलिस को भी दे दिया गया है।
रिपोर्ट- ऋषभ कुमार