Bihar Police News: गया के युवक का बिहार पुलिस में भर्ती होने का सपना रह गया अधूरा! हुआ ऐसा हादसा की एक झटके में बिखर गई मां-बाप की खुशियां
बिहार के गया में पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे 22 वर्षीय युवक जयराम कुमार की ट्रेनिंग के दौरान टाइगर जंप में गर्दन टूट जाने से मौत हो गई। जानिए पूरी घटना और इसके पीछे की लापरवाही।

Bihar Police News: बिहार के गया जिले में स्थित गुरुआ प्रखंड के गोसपुर गांव के रहने वाले 22 वर्षीय युवक दर्दनाक तरीके से गिरने की वजह से घायल हो गया। जानकारी के मुताबिक बीते 10 अप्रैल 2025 गया के एक निजी कोचिंग प्रशिक्षण केंद्र में जयराम फिजिकल टेस्ट की तैयारी कर रहा था। टाइगर जंप (Tiger Jump) करते समय संतुलन बिगड़ा, और जयराम सिर के बल जमीन पर गिर पड़ा। गर्दन की हड्डी टूट गई, जिससे वह वहीं बेहोश हो गया। उसके परिजनों परिजनों ने उसे पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। कई दिनों तक इलाज चला, लेकिन हालत नहीं सुधरी। हालांकि, सोमवार रात जयराम ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
मंगलवार सुबह जब जयराम का शव गांव लाया गया तो पूरा गोसपुर गांव गमगीन हो गया। जयराम की मां और बहनों का रो-रो कर बुरा हाल है। गांव वालों की आंखों में सिर्फ एक ही सवाल है क्या सरकारी सेवाओं के लिए तैयारी करने वाले बच्चों की कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं है?
परिवार पर टूटा गमों का पहाड़
22 वर्षीय मृतक जयराम कुमार एक सामान्य किसान परिवार का बेटा था। उसका सपना था कि वो पुलिस बने। इसके लिए जयराम ने बिहार पुलिस और होमगार्ड बहाली प्रक्रिया के लिए आवेदन किया और ट्रेनिंग के लिए गया शहर लौट आया था। हालांकि, एक हादसे ने उसका जिंदगी छीन ली। साथ ही परिवार वालों को भी गम के साए में छोड़कर दुनिया को अलविदा कह गया। बता दें कि जयराम कुमार के पिता युगल चौधरी बेंगलुरु की एक प्राइवेट कंस्ट्रक्शन कंपनी में सिविल इंजीनियर हैं।