Gaya Junction : टिकट बुकिंग कार्यालय के बाहर लगी एटीएम में आग, फायर ब्रिगेड की मुस्तैदी से बच गए नोट
गया जंक्शन के टिकट बुकिंग कार्यालय के बाहर स्थित एटीएम मशीन में अचानक आग लग गई। फायर ब्रिगेड की तत्परता से नोट जलने से बच गए। जानें पूरी खबर।

Gaya Junction ATM Fire: बिहार के गया जंक्शन स्थित टिकट बुकिंग कार्यालय के बाहर लगी हिताची कंपनी की एटीएम मशीन में बुधवार (2 अप्रैल) की देर रात अचानक आग लग गई। इस घटना से यात्रियों और रेलकर्मियों में हड़कंप मच गया। आग बुझाने के लिए रेलवे के पास मौजूद संसाधन नाकाफी साबित हुए, जिसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। महज तीन से चार मिनट में पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया, जिससे एटीएम में रखे नोट सुरक्षित रहे।
कैसे लगी आग? यात्री ने सबसे पहले देखी लपटें
रेल सूत्रों के अनुसार, बुधवार देर रात करीब 12:30 बजे एक यात्री एटीएम से पैसे निकालने पहुंचा, तभी उसने मशीन से धुआं निकलते देखा। स्थिति की गंभीरता को समझते हुए उसने रेलवे थाना जाकर तत्काल सूचना दी।
घटना का क्रम
यात्री ने एटीएम से धुआं निकलते देखा और रेलवे पुलिस को सूचना दी।रेलवे थाना में तैनात उपनिरीक्षक बीरेंद्र प्रसाद ने तत्काल टिकट बुकिंग कार्यालय को जानकारी दी।वरिष्ठ रेलकर्मी रामजी सिंह अपने सहयोगी के साथ अग्निशमन यंत्र लेकर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया।रेलवे के चार अग्निशमन सिलेंडर भी आग पर काबू पाने में नाकाम रहे।फायर ब्रिगेड को तुरंत सूचना दी गई।
फायर ब्रिगेड की मुस्तैदी ने बचाए नोट
फायर ब्रिगेड अधिकारी ने आग लगने की घटना पर कहा कि हमें जैसे ही आग की सूचना मिली, हमारी टीम सिर्फ तीन से चार मिनट में मौके पर पहुंच गई और तुरंत आग बुझाने में जुट गई। हमारी त्वरित कार्रवाई से एटीएम में रखे सभी नोट सुरक्षित रहे।"
घटना के समय एटीएम कंपनी का कोई कर्मचारी या गार्ड मौके पर मौजूद नहीं था।
आग लगने का कारण अब तक अज्ञात
रेल प्रशासन इस मामले की जांच में जुटा हुआ है और यह पता लगाने का प्रयास कर रहा है कि आग किस कारण लगी। प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है कि तकनीकी खराबी या शॉर्ट सर्किट इसकी वजह हो सकता है।