Gaya Crime News : गया पुलिस और एसएसबी को मिली बड़ी कामयाबी, 7 सालों से फरार कुख्यात नक्सली रविंद्र सिंह भोक्ता को किया गिरफ्तार

GAYAJI : गया पुलिस और एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में 7 सालों से फरार कुख्यात नक्सली रविंद्र सिंह भोक्ता को गिरफ्तार किया गया है. रविंद्र सिंह भोक्ता छकरबंधा थाना के मौनवार गांव का रहने वाला बताया जाता है. सुरक्षा बलों को इसकी 7 सालों से तलाश थी. जानकारी के अनुसार इस नक्सली के संबंध में गया एसएसपी आनंद कुमार को सूचना मिली, कि वह अपने घर की ओर आया हुआ है. 

सूचना मिलते ही विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें एसएसबी और पुलिस की टीम को शामिल किया गया. इसके बाद विशेष टीम ने मौनवार गांव में छापेमारी की, जहां से नक्सली रविंद्र सिंह भोक्ता को गिरफ्तार कर लिया गया. 

पुलिस के अनुसार 21 अप्रैल 2018 को कोबरा और सीआरपीएफ के द्वारा संयुक्त ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों के द्वारा पहाड़ियों एवं बॉर्डर के बीच से सुरक्षा बलों पर अत्याधुनिक हथियारों से अंधाधुंध फायरिंग की गई थी. इस मामले को लेकर छकरबंधा थाने में कांड संख्या 3/18 दर्ज की गई थी. गिरफ्तार नक्सली रविंद्र सिंह भोक्ता के अपराधिक इतिहास को पुलिस खंगाल रही है. 

फिलहाल इसकी गिरफ्तारी एक बड़ी सफलता बताई जा रही है. इस संबंध में गया एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि 7 सालों से फरार चल रहे कुख्यात नक्सली रविंद्र सिंह भोक्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तारी के बाद आगे कार्रवाई की जा रही है.

गया से मनोज की रिपोर्ट