Bihar News : गया में एनडीए प्रत्याशी पर इस वजह से हुआ हमला, महागठबंधन के नेताओं ने लगाया आरोप

Bihar News : गया में एनडीए प्रत्याशी अनिल कुमार पर हमला की महागठबंधन के नेताओं ने कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा की गाँव के लोग दयनीय स्थिति दिखाना चाहते थे. इसी बीच बात बढ़ गयी.....पढ़िए आगे

एनडीए प्रत्याशी पर हमला - फोटो : SOCIAL MEDIA

GAYA : जिले के टिकारी विधानसभा क्षेत्र से हम सेकुलर के प्रत्याशी व निवर्तमान विधायक अनिल कुमार पर हुए हमले में महागठबंधन के जिला इकाई प्रेस वार्ता कर घटना की निंदा करते हुए कहा कि इसके आड़ में जो जातीय उन्माद फैला रहे हैं  और अपना उल्लू सीधा कर रहे हैं। साथ ही किसी पार्टी को गुंडा बता रहे हैं इसकी पुरजोर भर्त्सना करते हैं। 

प्रेस वार्ता में राजद के वरिष्ठ नेता अशोक आजाद, पूर्व विधायक शिव वचन यादव, कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष संतोष कुशवाहा, राजद जिला अध्यक्ष सुभाष यादव,माले नेता रामचंद्र प्रसाद,अति पिछड़ा प्रकोष्ठ राजद के विनोद शर्मा, जिला अध्यक्ष किसान प्रकोष्ठ के अवधेश यादव व अन्य मौजूद थे। वक्ताओं ने बताया कि मामले में निर्दोष लोगों को फंसाया जा रहा है।

कहा की हम लोग संविधान पर विश्वास रखते हैं, लोकतंत्र के प्रहरी है। उन्होंने बताया कि 2020 चुनाव में दिघौरा गांव के सभी लोगों ने एकजुट होकर लगभग 600 वोट दिए थे। लेकिन 5 वर्षों में एक भी विकास का काम नहीं हुआ। गांव वाले विधायक जी से गाड़ी से उतरकर सड़क की दयनीय स्थिति को दिखाने का आग्रह किया। लेकिन विधायक जी गाड़ी से नहीं उतरे। इसी बात को लेकर बात आगे बढ़ गई थी। लेकिन, इस घटना को राजनीतिक रंग दे रहे हैं। 

उन्होंने कहा की किसी झूठ में किसी दल को बदनाम नहीं कीजिए और निर्दोष लोगों को ना फंसाया जाय।

गया से मनोज की रिपोर्ट