Raksha Bandhan : बोधगया में सैनिक भाइयों की कलाई पर ओजस्विनी ने बांधे रक्षासूत्र, कहा आपकी बदौलत देश सुरक्षित....

Raksha Bandhan : बोधगया में "सैनिक भाइयों की कलाइयों पर ओजस्विनी का रक्षासूत्र" हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस मौके पर बहनों ने सैनिकों को रक्षा बंधन की बधाई दी.....पढ़िए आगे

सैनिकों के कलाई पर राखी - फोटो : SOCIAL MEDIA

GAYAJI : रक्षाबंधन के पावन अवसर पर ओजस्विनी द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किया जाने वाला समारोह "सैनिक भाइयों की कलाइयों पर ओजस्विनी का रक्षासूत्र" बोधगया के निगमा मौनेस्ट्री में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। ओजस्विनी अध्यक्षा प्रो. डॉ. रश्मि प्रियदर्शनी के नेतृत्व में ओजस्विनियों ने एनसीसी 6 बिहार बटालियन के सैनिकों एवं प्रशिक्षकों की कलाइयों पर रक्षासूत्र बांधकर रक्षाबंधन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। 

ओजस्विनी अध्यक्षा डॉ. रश्मि प्रियदर्शनी, जिला मंत्री अमीषा भारती, राष्ट्रीय महिला परिषद की जिला संरक्षक रजनी त्यागी, ओजस्विनी सदस्या जूही कुमारी व अन्य ओजस्विनियों ने इस मौके पर सूबेदार अरविंद कुमार, बेणेश्वर भगत, विक्रम सिंह, नायब सूबेदार प्रवीण कुमार, हवलदार ताराचंद्र, राकेश सतपाल, श्रवण, करतार, धर्मेंद्र अल्बर्ट मुंडू, हेमंत कुमार, अनंजय,  हेड क्लर्क रवि कुमार,डॉ रवि प्रकाश,प्रकाश कुमार गुप्ता, सहित उपस्थित कैडेटों की कलाइयों पर रक्षासूत्र बांधकर किया। अक्षत छिड़ककर, तिलक लगाकर और आरती उतारकर मंगलकामनाएं की। 

ओजस्विनी अध्यक्षा ने देश के सैनिक भाइयों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे देश की सेना ने अपने प्राणों की परवाह न करते हुए सदैव ही हम सबकी रक्षा की है। हम सभी देश में सुरक्षित हैं, तो इसका प्रथम श्रेय देश की सेना को ही जाता है। इन राखियों में देश के दुश्मनों से रक्षा करने वाले सभी रणबांकुरे सैनिक भाइयों के लिए हम बहनों की असीम शुभकामनाएं भरी हैं। देश के जवानों को अपनी पंक्तियाँ समर्पित करते हुए डॉ रश्मि ने कहा कि "रक्षा करना सब बहनों की, कहते हैं राखी के धागे। भैया तुमको मिले सफलता, जीवन से हर बाधा भागे। सेवा करना सदा देश की, बहना की अभिलाषा है। परहित हेतु कर्म करना ही, जीवन की परिभाषा है। राखी के ये धागे, रक्षा करें आपकी बनकर ढाल। मातृभूमि के रक्षक आप रहें सकुशल, सदैव खुशहाल।" 

जिला मंत्री अमीषा भारती ने कहा कि प्रति वर्ष ओजस्विनी की ओर से रक्षाबंधन का यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता रहा है, जिसमें ओजस्विनियाँ बढ़-चढ़कर भाग लेती हैं। कार्यक्रम को डॉ रवि प्रकाश ने भी संबोधित किया। एनसीसी कैडेट्स को देश का भविष्य बताते हुए। एकता और अनुशासन बनाये रखने का संदेश दिया। धन्यवाद ज्ञापन करते हुए डॉ रश्मि ने कैंप कमान्डेंट कर्नल पंकज कुमार(कीर्ति चक्र)6 बिहार बटालियन, एनसीसी एवं निगमा मौनेस्ट्री में उपस्थित सभी एनसीसी अधिकारियों के प्रति यह स्मरणीय अवसर प्रदान करने हेतु अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद और ओजस्विनी और राष्ट्रीय महिला परिषद की ओर से हार्दिक आभार जताया। सभी सैनिक प्रशिक्षक और एनसीसी अधिकारी बहनों से रक्षासूत्र बंधवाकर अत्यंत भावुक तथा गौरवान्वित थे।